नवीन समाचार, चंपावत, 4 मार्च 2024 (Cow Shed set on fire 6 Cattle including cow Died)। उत्तराखंड के चंपावत जनपद में एक सिरफिरे युवक द्वारा गौशाला में आग लगाने से गौशाला में बंधी एक गाय और पांच बकरियों की आग के धुंए से दम घुटने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। सिरफिरे ने जिस गौशाला में आग लगायी वह उसकी चाची की गौशाला था। सिरफिरे द्वारा आग लगाने के दौरान नशे में होने की भी बात कही जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपावत जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर दुधपोखरा के राकड़ी फुलारा गांव में यह घटना बीती रात्रि इस नृशंस घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर लोहाघाट व चंपावत के अग्निशमन बलों ने मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गौशाला में 6 मवेशियों की दम घुटने से मौत हो चुकी थी।
नशे का आदी है आरोपित (Cow Shed set on fire 6 Cattle including cow Died)
गौशाले की मालकिन गीता देवी ने पुलिस को बताया कि उसका भतीजा पवन नाथ नशे का आदी है। उसी ने गोशाले में रखी सूखी घास में आग लगाई, जो देखते ही देखते गोशाले में फैल गयी, और आग लगने से गौशाले में बंधी एक गाय और पांच बकरियों की आग के धुंए से दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई। शिकायत पर कोतवाली चम्पावत पुलिस ने आरोपित युवक पवन नाथ को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। (Cow Shed set on fire 6 Cattle including cow Died)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Cow Shed set on fire 6 Cattle including cow Died)