‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 3, 2024

Dehradun gang-rape-19 वर्षीय किशोरी के साथ मंदिर जाते हुए सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो भी बनाई गई

0

Dehradun gang-rape : A horrifying incident occurred in Dehradun as a 19-year-old girl, who was on her way to a temple, was gang-raped by an auto driver and his accomplice near the Tapkeshwar cremation ground. In addition to the sexual assault, the perpetrators recorded obscene videos of the victim. The police have arrested both culprits and they have been sent to jail following a court order.

Uttarakhand girl raped, Rape and abortion of a minor by young man of another religion, Dehradun gang-rape, Rishte kalankit, Nabalig,

नवीन समाचार, देहरादून, 29 जून 2023। (Dehradun gang-rape) राजधानी देहरादून में शर्मनाक घटना प्रकाश में आई है। यहां ऑटो से मंदिर जा रही एक 19 वर्षीय किशोरी से ऑटो चालक व उसके साथी द्वारा नशा करके टपकेश्वर श्मशान घाट के पास सामूहिक दुष्कर्म करने की घटना हुई है। यही नहीं आरोपितों ने पीड़िता की अश्लील वीडियो भी बनाई है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों आरोपितों को पकड़ लिया है और न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।

Dehradun gang-rape,इंस्पेक्टर कैंट सम्पूर्णानंद गैरोला के अनुसार पीड़िता बीती शाम टपकेश्वर मंदिर की ओर जा रही थी। इसके लिए उसने रास्ते में एक ई-रिक्शा रोका। ई-रिक्शा में एक और युवक बैठा था। वह रिक्शे में बैठ गई। रिक्शा चालक उसे श्मशान घाट ले गया। कहने लगा कि थोड़ी देर में वह टपकेश्वर मंदिर की ओर जाएगा।

आरोप है कि इस तरह ई रिक्शा चालक उसे जबरन टपकेश्वर श्मशान घाट के पास ले गया, वहां दोनों ने नशा किया और इसके बाद दोनों ने पीड़िता से सामूहिक दुष्कर्म किया। उसके कपड़े भी फाड़ डाले। उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इनमें से एक युवक ने घटना के दौरान वीडियो भी बना ली, और मारपीट कर वहीं छोड़ गए।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपित ई-रिक्शा चालक कौलागढ़ निवासी 39 वर्षीय गौरव ठाकुर उर्फ लंगड़ा और उसके साथी रोहित को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने युवक के फोन से पीड़िता की वीडियो भी हासिल कर ली है। इसे जांच के लिए भेजा जा रहा है। दोनों आरोपित पहले से एक-दूसरे को जानते हैं। रोहित ऋषिकेश के एक होटल में कुक है और छुट्टी पर घर आया था। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Dehradun gang-rape : 19-year-old girl gang-raped while going to temple, obscene video was also made

Naveen Samachar, Dehradun, 29 June 2023. A shameful incident has come to light in the capital Dehradun. Here, a 19-year-old teenager who was going to the temple by auto was gang-raped by the auto driver and his accomplice near Tapkeshwar cremation ground. Not only this, the accused have also made pornographic videos of the victim. Registering a case on the complaint of the girl, the police have arrested both the accused and sent them to jail on the orders of the court.

According to Inspector Cantt Sampurnanand Gairola, the victim was going towards Tapkeshwar temple last evening. For this he stopped an e-rickshaw on the way. Another youth was sitting in the e-rickshaw. She sat in the rickshaw. The rickshaw driver took him to the crematorium. Started saying that in a short while he will go towards Tapkeshwar temple.

It is alleged that in this way the e-rickshaw driver forcibly took her to Tapkeshwar cremation ground, there both of them got intoxicated and after that both of them gang-raped the victim. Tore his clothes too. When he protested, he was assaulted. One of these youths also made a video during the incident, and left there after being beaten up.

After receiving the complaint, on the basis of CCTV footage, the police arrested the accused e-rickshaw driver Gaurav Thakur alias Langda, 39, resident of Kaulagarh, and his accomplice Rohit. Both have been sent to jail on the orders of the court. The police have also obtained the victim’s video from the young man’s phone. It is being sent for investigation. Both the accused already know each other. Rohit is a cook in a hotel in Rishikesh and had come home on leave.

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page