‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष के 5000 रुपये के चेक के बदले 3000 रुपये रिश्वत की मांग, जांच शुरू

Rishwat

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 31 जुलाई 2024 (Demand for Rs 3000 bribe in exchange of Rs 5000)। देश में प्रधानमंत्री के ‘न खाउंगा-न खाने दूंगा’ और राज्य सरकार के ‘भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड’ व ‘जीरो टॉलरेंस’ के नारों के बावजूद देश-प्रदेश में निचले स्तर पर भ्रष्टाचार में कोई कमी आई है, ऐसा दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है। हद तो तब पार हो गई जब उत्तराखंड में मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष के महज 5000 रुपये के चेक के बदले 3000 रुपये की रिश्वत मांगी गई। इस मामले में आरोपित रिश्वतखोर का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे सियासी बवाल शुरू हो गया है और इस मामले की जांच की मांग तेज हो गई है।

2023 हादसे का शिकार व्यक्ति

(Demand for Rs 3000 bribe in exchange of Rs 5000) Audio Recording Viralयह मामला ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर तहसील क्षेत्र का बताया जा रहा है। बताया गया है कि फुलसुंगी का रहने वाला एक व्यक्ति 2023 में हादसे का शिकार हो गया था। घटना के बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष से सहायता राशि के लिए आवेदन किया था। मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष से आवेदक के लिए पांच हजार रुपये मिले।

सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल (Demand for Rs 3000 bribe in exchange of Rs 5000)

यह चेक क्षेत्रीय विधायक के माध्यम से लाभार्थी को दिए जाते हैं। पिछले दिनों विधायक कार्यालय से लाभार्थियों को सीएम राहत कोष के चेक बांटे गए। लेकिन पीड़ितों को इसमें सहायता राशि का चेक नहीं मिला। इस दौरान जावेद नाम के व्यक्ति का फोन आया और वह पांच हजार का चेक दिलाने के बदले तीन हजार रुपये की मांग करने लगा और भविष्य में 20 हजार रुपये दिलाने की बात कही।

इस ऑडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश रावत की तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपित जावेद को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। (Demand for Rs 3000 bribe in exchange of Rs 5000)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।

(Demand for Rs 3000 bribe in exchange of Rs 5000, Bribe, Rishwat, Rudrapur, Demand of Bribe, Chief Minister’s Discretionary Relief Fund, investigation started, Corruption, Chief Minister Relief Fund, Bribery, Viral Audio, Investigation, Udhamsingh Nagar, Rudrapur, Social Media, Arrest)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page