जिला बार संघ नैनीताल के चुनाव में अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय व अन्य पदों पर हो सकता है सीधा मुकाबला
नवीन समाचार, नैनीताल, 6 जून, 2024 (District Bar Association Nainital Elecion-2024)। जिला बार संघ नैनीताल के चुनाव के लिए अलग-अलग पदों पर कुल 19 नामांकन पत्र खरीदे गये हैं। इनमें से अध्यक्ष पद पर तीन, उपाध्यक्ष, सचिव व उपसचिव पद पर दो-दो तथा कार्यकारणी सदस्य के पदों के लिये 7 नामांकन पत्र खरीदे गये, जबकि कई प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र भर भी दिये हैं। ऐसे में लगता है कि यही स्थिति आगे शुक्रवार को नामांकन व नाम वापसी तथा नामांकन पत्रों की जांच तक बनी रहती है तो अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय तथा उपाध्यक्ष, सचिव व उप सचिव के पदों पर सीधा मुकाबला हो सकता है।
इन्होंने नामांकन पत्र भरकर जमा भी कर दिए हैं (District Bar Association Nainital Elecion-2024)
मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह व उप-चुनाव अधिकारी दीपक रुवाली ने बताया कि पहले दिन अध्यक्ष पद पर ओंकार गोस्वामी ने, उपाध्यक्ष पद पर अनिल हर्नवाल तथा सचिव पद पर पंकज कुमार व संजय सुयाल एवं वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य पद पर प्रीति साह व महिला कार्यकारणी सदस्य के पद पर स्वाति परिहार ने नामांकन पत्र भरकर जमा भी कर दिया है। (District Bar Association Nainital Elecion-2024)
उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष पद के लिये पूर्व में बार के अध्यक्ष रहे हरिशंकर कंसल व निर्वितमान अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी ने भी नामांकन पत्र खरीदा है। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि जिला बार चुनाव में नई कार्यकारणी के लिए कुल 275 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव की प्रक्रिया में राजेंद्र बोरा, अनिल कुमार व गौरव भट्ट भी योगदान दे रहे हैं। (District Bar Association Nainital Elecion-2024)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (District Bar Association Nainital Elecion-2024, District Bar Association Nainital, Elecion-2024, Advocates, Jila Bar Association Nainital, Chunav, Jila Bar Association)