डीएम के आदेशों पर अधिशासी अभियंता के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करने को दी गई तहरीर…
नवीन समाचार, देहरादून, 21 अप्रैल 2023। (On the orders of DM, Tahrir was given to file a case against the executive engineer in the police station) देहरादून जनपद में एक अधिशासी अभियंता पर कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है। डीएम सोनिका के निर्देश पर एसडीएम ऋषिकेश ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार के खिलाफ रानीपोखरी थाने में तहरीर भेजकर जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा है। यह भी पढ़ें : वन विभाग में बड़े पैमाने पर हुए तबादले..
डीएम सोनिका के अनुसार जौलीग्रांट से ऋषिकेश के बीच इन दिनों लोक निर्माण विभाग सड़क निर्माण और सुधारीकरण का काम कर रहा है। जिसमें कई बार लापरवाही देखने को मिल चुकी है। जेसीबी से जगह-जगह सड़क खोदकर छोड़ दी गई है। जिससे आम जनमानस वाहनों को चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें : गर्मियों के मौसम में आज उत्तराखंड में हुई जोरदार बर्फबारी, नजारे हुए मनमोहक
डीएम ने बताया कि इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार को कई बार लापरवाही सुधारने के लिए निर्देशित भी किया गया, फिर भी वह अपनी लापरवाही को सुधारते हुए दिखाई नहीं दिए। इसके बाद एसडीएम ऋषिकेश को इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार के खिलाफ लापरवाही बरतने के लिए थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देशित किया गया है। यह भी पढ़ें : अभिनेत्री ने किया शादी से पहले गर्भवती होने का खुलासा, इस सूची में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां शामिल….
एसडीएम ने बताया कि निर्देशों के पालन में रानीपोखरी थाना पुलिस को तहरीर देकर अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। रानीपोखरी थाना अध्यक्ष ने बताया कि अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार के खिलाफ सड़क निर्माण और सुधारीकरण के कार्य में लापरवाही बरतने से संबंधित तहरीर पुलिस को मिली है। पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यह भी पढ़ें : ‘नवीन समाचार’ एक्सक्लूसिव: उत्तराखंड के वन क्षेत्रों में धार्मिक आधार पर मजार, कब्रिस्तान आदि के अतिक्रमण पर सनसनीखेज खुलासा…
वहीं इस मामले में आरोपित अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार का आरोपों से इंकार करते हुए कहना है कि काम में लापरवाही नहीं बरती गई है, उनके द्वारा सभी कार्य कर लिए गए हैं। यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: न्यायालय परिसर में गोलीबारी, महिला व अधिवक्ता को लगी गोली…
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।