-शराब पिलाकर करने चला दुष्कर्म, महिला ने विरोध किया तो कर दी मारपीट, महिला अस्पताल में भर्ती, मुकदमा दर्ज
नवीन समाचार, ऋषिकेश, 23 मई 2023। ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में एक अनूठा मामला सामने आया है। यहां ऊर्जा निगम के जेई यानी अवर अभियंता के पद पर कार्यरत व्यक्ति का अपनी पत्नी से बच्चा नहीं है। इस कारण उसने कथित तौर पर अपनी पत्नी की सहमति से पड़ोस में रहने वाली दो बेटियों की मां से बच्चा पैदा करने के लिए मौखिक समझौता कर लिया। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि हुई घोषित, ऐसे देखें परिणाम
इधर वह महिला को शराब पिलाकर उससे उसकी दोनों बच्चियों की मौजूदगी में दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन महिला ने इसका विरोध किया तो उसने महिला की जमकर पिटाई कर दी। महिला को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है, और आरोपित अभियंता के खिलाफ पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर अभियोग दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें : डीजे पर पसंद का गाना बजाने को लेकर मारपीट, दो गंभीर सहित चार घायल, एक की मौत
कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत श्यामपुर रूषा फार्म गुमानीवाला गली नंबर 12 में आरोपित विद्युत विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत आनंद सिंह राणा और पीड़िता, जो कि दो बच्चों की मा है, एक ही मकान में रहते हैं। आरोप है कि बीते बुधवार की रात को आनंद राणा ने महिला को कोल्ड ड्रिंक में शराब पिलाकर महिला से बलात्कार करने का प्रयास किया। इस दौरान पीड़िता की दो छोटी बच्चियां भी घर पर थीं। यह भी पढ़ें : नैनीताल से पेरिस : नैनीताल की 29 साल की ‘डॉली’ कान्स में डॉल जैसी ड्रेस में छायीं
महिला के विरोध करने पर उसके साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद स्थानीय लोगों ने महिला को घायल अवस्था में 108 की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसका उपचार चल रहा है। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड का ‘आकाश’ देश का नया सितारा….कौन है आकाश मधवाल जिनके लिए अंबानी परिवार ने खड़े होकर बजाईं तालियाँ ?
महिला की शिकायत पर पुलिस ने पांच दिन बाद पीड़ित महिला को सरकारी अस्पताल में मेडिकल के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता और जूनियर इंजीनियर पिछले 2 वर्षों से एक साथ रह रहे हैं। जूनियर इंजीनियर के कोई बच्चा नहीं है। ऐसे में जूनियर इंजीनियर राणा की पत्नी की रजामंदी से राणा द्वारा पीड़ित महिला से बच्चा पैदा करने की मौखिक सहमति बनी थी। यह मामला पहले भी पुलिस के पास पहुंचा था। यह भी पढ़ें : नैनीताल : गुलदार की दहशत में युवक को लगी गोली
महिला की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि आरोपित के गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।