बड़ी घटना: कबाड की दुकान में सेना का मोर्टार फटा, 8 घायल, एक का हाथ उड़ कर अलग हो गया..
नवीन समाचार, देहरादून, 9 मई 2024(Doon-Army mortar explode in scrap shop-8 injured)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बड़ा समाचार है। यहां रायपुर क्षेत्र में एक कबाड़ी की दुकान में बम फटने की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि यहां सेना का मोर्टार बम फटा है। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इस घटना में 6 लोगों के लहूलुहान होने सहित 8 लोगों के घायल होने की सूचना हैं।
तीन से चार घायलों की हालत गंभीर (Doon-Army mortar explode in scrap shop-8 injured)
घायलों में से एक व्यक्ति का हाथ अलग हो गया है, जबकि तीन से चार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटनास्थल पर पुलिस एवं अग्निशमन विभाग के साथ ही बीडीएस यानी बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों दून अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही घटना की जांच की जा रही है।
कबाड़ में सैन्य क्षेत्र से डिफ्यूज किया हुआ मोर्टार आया था (Doon-Army mortar explode in scrap shop-8 injured)
कबाड़ में सैन्य क्षेत्र से डिफ्यूज किया हुआ मोर्टार आया थाप्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर स्थित किद्दुवाला में शुभम नाम का व्यक्ति कबाड़ी की दुकान चलाता है। बताया जा रहा है कि कबाड़ में सैन्य क्षेत्र से डिफ्यूज किया हुआ मोर्टार आया था जिसे तोड़ने का काम चल रहा था। अचानक उसमे ब्लास्ट हो गया। मोर्टार के धमाके की आवाज सुनकर पूरा इलाका दहल उठा। साथ ही दुकान में काम कर रहे 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में अनुज की हालात नाजुक बनी हुई है। ब्लास्ट में अनुज का एक हाथ उड़ गया है। (Doon-Army mortar explode in scrap shop-8 injured) देखें पूरा वीडिओ :
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले घायलों को एंबुलेंस की मदद से दून अस्पताल भिजवाया। पुलिस कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। घटना की सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, एसपी सिटी प्रमोद कुमार व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचे। घायलों को एम्बुलेंस से दून अस्पताल में लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। (Doon-Army mortar explode in scrap shop-8 injured)
बताया जा रहा है कि दुकान रमेश कुमार खडका की है। उन्होंने एक महीने पहले ही अपनी दुकान शुभम नाम के व्यक्ति को किराए पर दी थी। दुकान में शहर भर से कबाड़ आता है, जिसे वह आगे बेचता है। घटना के संबंध में थाना रायपुर में दुकान चलाने वाले व्यक्ति शुभम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। (Doon-Army mortar explode in scrap shop-8 injured)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Doon-Army mortar explode in scrap shop-8 injured)