देर से ही सही, धामी सरकार ने वनाग्नि रोकने के लिये बनायी बड़ी योजना, एकमुस्त 18 गुना बढ़ाये पिरूल के दाम..
नवीन समाचार, रुद्रप्रयाग, 8 मई 2024 (Dhami government increased price of Pirul Rs 50)। उत्तराखंड सरकार प्रदेश में वनाग्नि के कारण की रोकथाम के लिये एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दूसरे राज्यों से चुनाव प्रचार के बीच प्रदेश में लौटते हुए देर से ही सही लेकिन एक बड़ा कदम उठाते हुये राज्य में वनाग्नि के सबसे बड़े कारण चीड़ की पत्तियों-पिरूल को खरीदने की बड़ी महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत कर दी है।
पिरूल खरीदने की कीमत को तीन रुपए से बढ़ाकर पचास रुपये यानी एकमुस्त 18 गुना कर दिया है और पिरूल खरीदने के लिए 50 करोड़ रुपये का कार्पस फंड अलग से रखने की बात कही है। इस मिशन का संचालन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा किया जाएगा। (Dhami government increased price of Pirul Rs 50)
मिशन मोड में चलेगी ‘पिरूल लाओ-पैसे पाओ’ योजना (Dhami government increased price of Pirul Rs 50)
मुख्यमंत्री धामी ने आज उत्तराखंड के रुद्रपयाग पहुंचकर यहां चीड़ की पत्तियों पिरूल को प्रतीकात्मक तौर पर एकत्र किया और वनाग्नि को रोकने के लिए सरकार की मिशन मोड में ‘पिरूल लाओ-पैसे पाओ’ योजना पर कार्य करने की बात कही। सीएम धामी ने कहा कि इस मिशन के तहत जंगल की आग को कम करने के उद्देश्य से पिरूल कलेक्शन सेंटर पर 50 रुपये प्रति किलो की दर से पिरूल खरीदा जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘मेरा प्रदेश की समस्त जनता से अनुरोध है कि आप भी अपने आस-पास के जंगलों को बचाने के लिए युवक मंगल दल, महिला मंगल दल और स्वयं सहायता समूहों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर इसे अभियान के रुप में संचालित करने का प्रयास करें।’ (Dhami government increased price of Pirul Rs 50)
उम्मीद की जानी चाहिए कि 3 की जगह 50 रुपये प्रतिकिग्रा के भाव पिरूल बेचने के लिये ग्रामीण सहज ही तैयार होंगे और इससे वनों से पिरूल को हटाने में बड़ी मदद मिलेगी और ग्रामीणों, खासकर महिलाओं को बड़ी आय भी होगी। (Dhami government increased price of Pirul Rs 50)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Dhami government increased price of Pirul Rs 50)