Crime Rape

52 वर्षीय महिला पर बुरी नीयत से टूट पड़ा 22 वर्षीय नशेड़ी, महिला ने कर दिया दराती से प्रहार, गला घोंटकर पेड़ पर लटका दिया…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, हरिद्वार, 23 मई 2023। पेशे से परिचालक 22 वर्षीय युवक भांग के नशे में खेत में घास काट रही खुद से करीब ढाई गुना उम्र की 52 वर्षीय महिला पर बुरी नीयत से टूट पड़ा। महिला ने पहले उसे थप्पड़ जड़ कर दूर हटाने की कोशिश की। लेकिन इस पर भी वह न माना तो दराती से उस पर प्रहार कर दिया। इससे आक्रोश में आये युवक ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पेड़ पर लटका दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त दरांती, साड़ी आदि बरामद कर ली है। यह भी पढ़ें : अजीब मामला: पत्नी की रजामंदी से दो बच्चों की मां से बच्चा पैदा करना चाहता है अभियंता

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से यूपी से गोरखपुर व वर्तमान में ग्राम धनौरी निवासी सेवानिवृत्त ग्राम विकास अधिकारी चंद्रिका प्रसाद की पत्नी 52 वर्षीय मुन्नी देवी उर्फ मुनिया बीती 17 मई को भगवंतपुर फार्म में गन्ने के खेत से घास लेने गई थी। लेकिन दोपहर में उसका शव आम के पेड़ में लटका मिला था। मृतका के मुंह एवं होंठों पर खून और शरीर पर खरोंच के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर उनकी हत्या किए जाने की बात सामने आई। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि हुई घोषित, ऐसे देखें परिणाम

जनपद के एसएसपी अजय सिंह ने खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमों के अलावा एसओजी को भी लगाया था। एएसपी अभय सिंह और सीओ वंदना वर्मा के निर्देशों पर कोतवाल मनोज रतूडी के नेतृत्व में पु्लिस टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपित ग्राम धनौरा निवासी 22 वर्षीय मनोज सिंह उर्फ विनोद पुत्र जीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें : प्रेम विवाह का ऐसा अंत : शादीशुदा महिला से प्रेम विवाह किया, उससे तीन बच्चे पैदा किए, फिर कर दी नृशंस हत्या

एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित मृतका के गांव का ही है। वह एक स्कूल बस का परिचालक है। मुन्नी जब घास लेने गई तो आरोपित वहां खेत में भांग पी रहा था। किसी बात को लेकर उसका मुन्नी से विवाद हो गया। इस पर मुन्नी देवी ने उसे थप्पड़ मार दिया। यह भी पढ़ें : बाबा नीब करौरी ने बताये उन संकेतों को जानें, जिनसे आपके जीवन में आने वाले हैं ‘अच्छे दिन’

इससे नाराज आरोपित मुन्नी देवी पर टूट पड़ा। बचाव में मुन्नी ने अपनी दरांती से उस पर प्रहार किया। इससे आरोपित की एक अंगुली कट गई। आवेश में आकर आरोपित ने गला दबाकर मुन्नी देवी की हत्या कर शव आम के पेड़ से लटका दिया। एसपी क्राइम ने बताया कि वारदात का खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार रुपये और खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले प्रतापपुर चौकी प्रभारी कपिल कांबोज को ‘पुलिस मैन ऑफ द मंथ’ का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply