‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

बोट हाउस क्लब की प्रबंध समिति के चुनाव परिणाम आए, चुने गये यह 9 सदस्य

0
Boat House Club Nainital

Boat House Club

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 जुलाई 2024 (Election Results-Boat House Club Prabandh Samiti)। नैनीताल के आजादी से पूर्व से स्थापित एवं देश के सबसे पुराने व प्रतिष्ठित क्लबों में शामिल बोट हाउस क्लब की प्रबंध समिति के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गयी है और चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिये गये हैं। चुनाव के उपरांत सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले मुकुंद प्रसाद को सचिव एवं चौधरी धीर सिंह को उपाध्यक्ष चुन लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि 9 सदस्यीय प्रबंध समिति के इस चुनाव 12 प्रत्याशी-चौधरी वीर सिंह, मुकुंद प्रसाद, डॉ. पीके शर्मा, नसीम ए खान, जेएस सरना, शोएब अहमद, अखिल साह, सुमित जेठी, शैलेंद्र चौहान, विजय साह, पंकज जायसवाल व अनिल अग्रवाल चुनाव मैदान में थे।

यह जीते (Election Results-Boat House Club Prabandh Samiti)

(Election Results-Boat House Club Prabandh Samiti)इनमें से मुकुंद प्रसाद को सर्वाधिक 1221, डीके शर्मा को 1215, जेएस सरना को 1213, नसीम ए खान को 1161, चौधरी धीर सिंह को 1151, सुमित जेठी को 1150, शैलेंद्र चौहान को 1145, शोएब अहमद को 1097 व अखिल कुमार साह को 935 मत मिले और वह प्रबंध समिति में चुन लिये गये हैं। जबकि पंकज जायसवाल 455, विजय चंद्र साह 448 व अनिल कुमार अग्रवाल 280 मत प्राप्त करने के साथ चुनाव हार गये हैं।

उल्लेखनीय है कि इस मतदान की प्रक्रिया में क्लब के कुल 3784 पदों में से 344 ने प्रत्यक्ष एवं 1299 ने ऑनलाइन माध्यम से यानी 1643 सदस्यों ने मतदान किया। क्लब के प्रशासनिक अधिकारी गोविंद बल्लभ जोशी ने बताया कि आगे आज ही अपराह्न 6 बजे से नवनिर्वाचित सदस्य आपस में बैठक आयोजित हुई, जिसमें इस दौरान सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले मुकुंद प्रसाद को सचिव एवं चौधरी धीर सिंह को उपाध्यक्ष चुन लिया गया है। (Election Results-Boat House Club Prabandh Samiti)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Election Results-Boat House Club Prabandh Samiti, Election Results, Boat House Club, Prabandh Samiti, Management Committee of Boat House Club, 9 Members Elected)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page