उत्तराखंड के 771567 किसानों को किसान सम्मान निधि में मिले 166.08 करोड़ रुपए
-प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में नैनीताल से शामिल हुए मुख्यमंत्री
नवीन समाचार, नैनीताल, 18 जून, 2024 (Farmers of Uttarakhand got Kisan Samman Nidhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की। जिसमें पूरे भारत के 9।26 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ दिया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम किसान कार्यक्रम के अन्तर्गत किसान सम्मेलन और 17वीं किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रतिभाग किया। बताया कि 17वीं किस्त में उत्तराखंड के 771567 किसानों को 830414 किस्तों में 166.08 करोड़ रुपए की धनराशि उनके खाते में हस्तांतरित की जाएगी।
इसमें अल्मोड़ा जनपद के 94122, बागेश्वर के 38132, चमोली के 45566, चंपावत के 34915, देहरादून के 40250, हरिद्वार के 96088, नैनीताल के 49059, पौड़ी गढ़वाल के 59221, पिथौरागढ़ के 55575, रुद्रप्रयाग के 36891, टिहरी गढ़वाल के 102076, उधमसिंह नगर के 72089 और उत्तरकाशी के 47583 के किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। राज्य में वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2023-24 तक कुल 2579.16 की धनराशि वितरीत की जा चुकी है।
वर्तमान में प्रदेश में योजना के अंतर्गत किसानों की संख्या 9.13 लाख है, जिसमें राज्य के 771567 किसानों को रुपए 166.08 करोड़ की धनराशि उनके खाते में हस्तांतरित की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री मोदी का पहला निर्णय किसान के हितों के लिए किया गया।
पीएम-किसान योजना से किसानों की आय दुगनी, बेहतर सिचाई योजना, नई तकनीकी से छोटे छोटे किसानों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज का उत्पादन और खेती को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है, और कृषि में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण है। विदित हो कि केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के तहत किसानों को वर्ष में तीन किस्तों में 6,000 रुपए प्रदान करती है।
तीन किसानों को 10 लाख रुपये के ड्रोन हेतु 7.5-7.5 लाख रुपये अनुदान दिये गये (Farmers of Uttarakhand got Kisan Samman Nidhi)
इस दौरान कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग ने माया नेगी पुत्री मोती सिंह नेगी गॉव गिनती विकास खंड कोटाबाग को 2023-24 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कृषि कार्य हेतु 10 लाख रुपये मूल्य के ड्रोन हेतु 7.50 लाख रुपये का अनुदान डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खाते में दिया गया।
इसी तरह युवा स्वरोजगार-इफको योजना के अंतर्गत पूनम दुर्गापाल गाँव हिम्मतपुर विकास खंड हल्द्वानी, अर्जुन सिंह रावत पुत्र सुदर्शन सिंह रावत गांव नंदपुर न्याय पंचायत चिल्किया विकास खंड रामनगर को भी 10 लाख रुपये मूल्य के ड्रोन हेतु 7.50 लाख रुपये का अनुदान डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खाते में दिये गये। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा कृषि उत्पादों से संबंधित लगाए गए स्टाल का निरीक्षण कर उत्पादों की भी जानकारी ली। (Farmers of Uttarakhand got Kisan Samman Nidhi)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Farmers of Uttarakhand got Kisan Samman Nidhi, Farmers, Krishi, Kisan, Agriculture, Narendra Modi, Pushkar Singh Dhami, Uttarakhand, Kisan Samman Nidhi)