Crime

यूपी पुलिस ने दो गुंडे मार गिराये, यहां उत्तराखंड पुलिस पर गुंडों ने झोंक दिया फायर, पुलिस कर्मी सहित 2 घायल..

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

किच्छा: मामूली बात पर दोस्त ने झोंक दिया फायर - Amrit Vicharनवीन समाचार, किच्छा, 13 अप्रैल 2023। (UP police killed two goons, here goons opened fire on Uttarakhand police, शायद इसे ही व्यवस्था का फर्क कहते हैं। गुरुवार को पड़ोसी राज्य यूपी में जहां पुलिस ने दो गुंडों को मुठभेड़ में मार गिराया, वहीं आज उत्तराखंड में उत्तराखंड पुलिस पर प्रतिबंधित गौवंशीय पशुओं के मांस के बेखौफ तस्करों ने फायर झोंक दिया। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: उत्तराखंड उच्च न्यायालय के चार लोग बनेंगे न्यायाधीश…

अलबत्ता गनीमत रही कि पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए अलबत्ता एक सिपाही और एक अन्य बाइक सवारेमामूली रूप घायल हो गया। बाइक सवार की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। यह भी पढ़ें : यूपी की योगी पुलिस का बुल्डोजर मॉडल के बाद इन्काउंटर मॉडल ! माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे को मार गिराया

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह एनएच-74 पर शंकर फार्म के निकट पुलभट्टा पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी उन्होंने आगे-पीछे चल रही वेगेनार और इको कार को संदिग्ध लगने पर रोकने का प्रयास किया। लेकिन वाहन सवारों ने कार को गति देते हुए पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ के दौरान सिपाही महेंद्र सिंह कार से बचने के प्रयास में मामूली रूप से चोटिल हो गया। यह भी पढ़ें : केएमवीएन ने अपने कार्मिकों को दिया 64.5 लाख रुपये का बड़ा तोहफा…. 

इसी दौरान अनियंत्रित कारो ने सामने से आ रही एक अन्य बाइक को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जबकि उसका सवार घायल हो गया। पुलिस की सख्ती दिखाते हुए दोनों कारो को कब्जे में कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके तीन साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने दोनों कारो से पांच कुंतल प्रतिबंधित मांस व पकड़े गए आरोपित से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : बाबा नीब करौरी ने बताये उन संकेतों को जानें, जिनसे आपके जीवन में आने वाले हैं ‘अच्छे दिन’

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply