भयावह हुई जंगल की आग, वन कर्मियों व अग्निशमन बलों के साथ सेना के जवान भी जुटे, हेलीकॉप्टर की सेवाएं लेने के भी प्रयास
नवीन समाचार, नैनीताल, 24 अप्रैल 2024 (Forest-Fire & Army personnel to stop Forest Fire)। जनपद मुख्यालय के निकट जंगलों में लगी आग यानी वनाग्नि भयावह स्वरूप में आ गयी लगती है। वन विभाग के साथ सेना के जवान भी यहां आग बुझाने में जुटे हुऐ हैं और अब हेलीकॉप्टर से आग बुझाने के प्रयास भी शुरू हो गये हैं। देखें छोटा वीडियोः
पुराना घर हुआ खाक (Forest-Fire & Army personnel to stop Forest Fire)
शुक्रवार सुबह से नगर के भवाली रोड पर पाइंस के पास जंगल में भीषण आग लग गयी। इससे सड़क पर वाहनों का गुजरना भी मुश्किल हो गया। आग ने पाइंस के पास एक पुराने मकान को भी पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। इस पर वन कर्मियों के अलावा मुख्यालय से अग्निशमन बलों को भी आग बुझाने के कार्य में लगना पड़ा। देखें पूरा वीडियोः
सेना के संवेदनशील क्षेत्र तक आग पहुंचने की आशंका (Forest-Fire & Army personnel to stop Forest Fire)
इसके अलावा आग के भारतीय सेना के बेहद संवेदनशील क्षेत्र तक पहुंचने की आशंका भी पैदा हो गयी। इसे देखते हुए वन कर्मियों के साथ सेना के जवान भी आग बुझाने में जुट गये। दूसरी ओर जिला प्रशासन की ओर से हेलीकॉप्टर के जरिये नैनीताल या भीमताल झील से पानी लेकर आग बुझाने में जुटने के प्रयास भी होते दिखे। इसके लिये नैनी झील में नौकाओं का संचालन भी रोकने की खबर है। बताया जा रहा है कि अब शनिवार को इस हेतु प्रयास किये जा सकते हैं। जिला प्रशासन से इस संबंध में पुष्टि करने का प्रयास किया गया, किंतु अधिकारियों के फोन नहीं उठे। (Forest-Fire & Army personnel to stop Forest Fire) देखें वीडियोः
प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि आग पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा चुका है। अलबत्ता सेना के संवेदनशील क्षेत्र की ओर बढ़ रही आग को बुझाने के कार्य में अभी भी वन विभाग के 40 से अधिक कर्मी लगे हैं। इसके अलावा सेना के 60-65 जवानों को भी वनाग्नि को बुझाने का तरीका बताया गया है। रात्रि में भी आग बुझाने का अभियान जारी रहने की उम्मीद है। (Forest-Fire & Army personnel to stop Forest Fire)
बेतालघाट के जंगल भी धधके (Forest-Fire & Army personnel to stop Forest Fire)
उधर नैनीताल जनपद के बेतालघाट क्षेत्र के बिनायक व सौनी रेंज के अंतर्गत आने वाले घोड़ियां हल्सो, तौराड़, रोपा, घंघरेटी के जंगलों में भी वनाग्नि धधकी हुई है। वन विभाग आग बुझाने का दावा कर रहा है, परंतु आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। (Forest-Fire & Army personnel to stop Forest Fire)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Forest-Fire & Army personnel to stop Forest Fire)