नैनीताल की ‘नमकीन’ को मिले राष्ट्रीय पहचान….

नैनीताल की झील ही नहीं 'नमकीन' भी मशहूर, बवाड़ी शॉप 60 साल से परोस रही वही  स्वाद - bawari namkeen shop nainital localuk – News18 हिंदीनवीन समाचार, नैनीताल, 22 जनवरी 2023। स्थानीय विधायक एवं भाजपा नेताओं ने नैनीताल की ‘नमकीन’ को प्रमुख स्थानीय उत्पाद के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध किया है। भाजपा नेता मोहित आर्या एवं छात्र नेता हरीश राणा ने मुख्यमंत्री को नगर की नमकीन भेंट करते हुए यह अनुरोध किया। यह भी पढ़ें : 8वीं कक्षा की छात्रा पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची अस्पताल, निकली 12वीं के छात्र की हरकत से 9 माह की गर्भवती…

इसके अलावा गत दिवस स्थानीय विधायक सरिता आर्या ने भी श्री धामी को देहरादून में मुलाकात के दौरान नैनीताल विधानसभा में गतिमान विभिन्न योजनाओ के संबंध में जानकारी देने के साथ नगर की प्रसिद्ध नमकीन को भी राष्ट्रीय स्तर पर नैनीताल की पहचान के रूप में आगे बढ़ाने के लि अनुरोध किया। जिससे यहां नमकीन को भी अल्मोड़ा की बाल मिठाई की तर्ज पर नैनीताल जिले की नमकीन के रूप में जाना जाए। यह भी पढ़ें : डोली उत्तराखंड में धरती…..

उल्लेखनीय है कि नैनीताल की जलेबा एवं लोटे वाली जलेबी के साथ नमकीन प्रसिद्ध है। अनेक जानी-मानी हस्तियां इनकी दीवानी हैं। नगर में आने वाले सैलानी भी अवश्य ही नैनीताल की स्मृति के रूप में यहां की नमकीन साथ ले जाते हैं। विदित हो कि नगर में बवाड़ी परिवार को नमकीन बनाने की शुरुवात करने का श्रेय दिया जाता है। इस परिवार द्वारा नमकीन को प्रसिद्ध करने के बाद अब नगर में नमकीन की कई दुकानें चल रही हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें : नैनीताल जनपद में 113 जंगली फल व सब्जियां भोजन योग्य, इम्यूनिटी बढ़ाने में भी कारगर

-कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के गृह विज्ञान विभाग द्वारा ‘हेल्थ एंड न्यूट्रियन्ट कंटेंट ऑफ एडोलेसेंस एंड यंग वूमन’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 सितंबर 2020। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रो. ललित तिवारी ने बताया कि नैनीताल जिले में करौदा, पांगरी, तेजपत्ता, लिंगुड़ा, खोणिया, वन पिनालु, करी पत्ता, आंवला, घिघांरू, मेहल, भिलमौड़ा, तिमूर एवं बेर जैैसे 113 जंगली फल तथा सब्जियां भोजन में प्रयोग की जा सकती हैं। इनमें फाइबर, सुगर, ट्रैनिन, पोटैशियम, फास्फोरस, नाइट्रोजन, मैग्नेशियम, कैल्शियम, सोडियम, क्रोमियम, मैग्नीज, आयरन, कोबाल्ट, निकिल, कॉपर, जिंक, सेलिनियम, मोलीब्डेनम जैसे पोषक तत्व मौजूद हैं। इनमें से खासकर बेर में पोटैशियम, मैग्नेशियम, कैल्शियम एवं मैग्नीज सहित सर्वाधिक एंटी आक्सीडेंट, करी पत्ता में फ्लेवनॉइड व आंवला में फिनालिक के गुण उपलब्ध हैं, लिहाजा यह प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी कारगर है।

प्रो. तिवारी ने यह बात कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के गृह विज्ञान विभाग द्वारा शनिवार को ‘हेल्थ एंड न्यूट्रियन्ट कंटेंट ऑफ एडोलेसेंस एंड यंग वूमन’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में कही। संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. एनके जोशी ने करते हुए कहा कि हर किशोरी को पोषक तत्वों से युक्त भोजन तथा सभी को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला भोजन लेना चाहिए। जनपद की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि पंत ने मुख्य वक्ता के रूप में किशोरियों की विभिन्न समस्याओं व उनके निदान के साथ ही सरकारी योजनाओ की जानकारी भी दी।

उन्होंने बताया कि लौह तत्व की कमी से एनीमिया रोग हो सकता है। इसकी दवाइयॉ अस्पताल से ले सकते है। विभागाध्यक्ष प्रो. लता पांडे ने वेबीनार की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद डा. छवि आर्या ने किया। गढ़वाल विश्वविद्यालय की विभागाध्यक्ष प्रो. रेखा नैथानी, पंतनगर विश्वविद्यालय की संयुक्त निदेशक शोध एवं प्रसार प्रो. दत्ता ने भी विषय पर जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रो. कमल पाण्डे, डा. गीता तिवारी, तुलिका, अनुलेखा बिष्ट, डा. रितेष शाह, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनी शेरवानी हिल टॉप की फूलों की बगिया

नैनीताल। नगर के सर्वश्रेष्ठ होटलों में गिने जाने वाले और अपनी हर मौसम में खिलने वाले फूलों की बगिया के लिए प्रसिद्ध शेरवानी हिल टॉप इन में इन दिनों फूलों की महक व खूबसूरती सैलानियों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र बनी हुई है।

यहां बगिया के साथ ही हर ओर पिटोनिया, एंट्रीनाम, सीटविलम, डॉग फ्लावर, कैरेंडोला, लैक्स पियर, फ्लॉक्स, डेन्थास, फासेलर, केली, कैनफ्लावर, ग्लाइडोला, डहेलिया, केरीहेप्स, टाइगर लिली, पॉपी, कैरोपॉपी, पेपरफ्लावर, पी क्रीपर, जिरेनियम, फियूशिया, डेजी, ऑर्कापेंथास, क्रीपर रोज व क्रीपर आदि देशी-विदेशी फूलों की ऐसी खूबसूरती बिखरी हुई है कि सैलानी इनके आकर्षण में खिंचे चले आ रहे हैं। गर्मियों के मौसम में फूलों की ऐसी बगिया के खिलने में प्रबंधक कमलेश सिंह, दिनेश पालीवाल, बची सिंह रावत, शिवानंद व मदन आदि लोगों की खासी मेहनत साफ नजर आ रही हैं।

पहाड़ों में छाई रसबेरी-हिसालू की बहार

-कुमाउनी के साथ ही हिंदी के भी आदि कवि माने जाने वाले गुमानी ने भी लिखी थीं इस पहाड़ी फल पर कविता
नैनीताल। पहाड़ों पर मई यानी गर्मियों का महीना शुरू होते ही रसबेरी कहे जाने वाले जंगली फल हिसालू की बहार छाने लगी है। यह फल हिसालू कैसा होता हैं, इस बारे में कुमाउनी के साथ ही हिंदी के भी आदि कवि कहे जाने वाले लोक रत्न पन्त ‘गुमानी’ (जन्म 1791-मृत्यु 1846) जी की कविता बताती है – ‘हिसालू की जात बड़ी रिसालू , जाँ जाँ जाँछे उधेड़ि खाँछे, यो बात को क्वे गटो नी माननो, दुद्याल की लात सौणी पड़ंछ’ यानी हिसालू की नस्ल बड़ी नाराजगी भरी है, जहां-जहां जाता है, बुरी तरह खरोंच देता है, तो भी कोई इस बात का बुरा नहीं मानता, क्योंकि दूध देने वाली गाय की लातें खानी ही पड़ती हैं।

1815 में ही हिंदी के पितामह कहे जाने वाले भारतेदु हरिश्चंद्र के जन्म से कई दशक पूर्व हिंदी खड़ी बोली में हिंदी काव्य की रचना करने वाले गुमानी हिसालू पर आगे कहते हैं – ‘छनाई छन मेवा रत्न सगला पर्वतन में, हिसालू का तोपा छन बहुत तोफा जनन में, पहर चौथा ठंडा बखत जनरौ स्वाद लिंड़ में, अहो में समझछुं, अमृत लग वास्तु क्या हुनलो ?’ यानी पर्वतों में तरह-तरह के अनेक रत्न हैं, हिसालू के बूंदों से फल भी ऐसे ही तोहफे हैं, दिन के चौथे प्रहर में इनका स्वाद लेना चाहिए, वाह मैं समझता हूँ इसके सामने अमृत का स्वाद भी क्या होगा। बेहद सीमित मात्रा में मिलने वाले हिसालू के छोटे से फल अभी मुख्यालय में बाजारों में तो नहीं आये हैं, परंतु हल्द्वानी रोड सहित कई स्थानों पर इसके फल पकते दिखाई दे रहे है।

यदि आपको कोई फोटो अच्छी लगती हैं, और उन्हें बिना “वाटर मार्क” के और बड़े उपलब्ध आकार में चाहते हैं तो यहाँ क्लिक कर “संपर्क” कर सकते हैं।

PayPal Acceptance Mark

ल़जीज कुमाउनी व्यंजन, कुमाउनी रसोई के परंपरागत बर्तन व कुमाऊं के खूबसूरत फल-फूलों के खूबसूरत चित्र देखने के लिए इन लाइनों को क्लिक करें।

राज्य के सभी प्रमुख समाचार पोर्टलों में प्रकाशित आज-अभी तक के समाचार पढ़ने के लिए क्लिक करें इस लाइन को…

नियमित रूप से नैनीताल, कुमाऊं, उत्तराखंड के समाचार अपने फोन पर प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप में इस लिंक https://t.me/joinchat/NgtSoxbnPOLCH8bVufyiGQ से एवं ह्वाट्सएप ग्रुप से इस लिंक https://chat.whatsapp.com/ECouFBsgQEl5z5oH7FVYCO पर क्लिक करके जुड़ें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग कौन हैं रीवा जिन्होंने आईपीएल के फाइनल मैच के बाद भारतीय क्रिकेटर के पैर छुवे, और गले लगाया… चर्चा में भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना
%d bloggers like this: