हल्द्वानी: दुष्कर्म के आरोप से बचाने के लिये कथित पुलिस अधिकारी ने महिला से हड़प डाले लाखों रुपये…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 10 मार्च 2024 (Haldwani alleged Police Officer extorts lakhs Rs)। हल्द्वानी में एक महिला को ठगों ने बड़े नये तरीके से लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा दिया। जालसाज ने पुलिस वाला बनकर महिला को फोन किया और कहा कि तुम्हारा भतीजा दुष्कर्म के आरोप में पुलिस के कब्जे में है। महिला ने जालसाज को लाखों रुपये भेज दिये। बाद में ठगी का अहसास होने पर वह परिजनों के साथ लेकर थाने पहुंची और आपबीती बताई। पुलिस ने मामले को साइबर पुलिस स्टेशन को भेज दिया है। और साइबर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
इस मामले में कालाढूंगी रोड निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसकी साली मुखानी में अकेले रहती हैं, जबकि पति का देहांत हो चुका है और उनका बेटा दिल्ली में अधिवक्ता है।
कॉल करने वाले ने खुद को चंडीगढ़ पुलिस का अधिकारी बताया (Haldwani alleged Police Officer extorts lakhs Rs)
बीती 20 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक साली के मोबाइल नंबर पर लगातार कॉल आए। कॉल करने वाले ने खुद को चंडीगढ़ पुलिस का अधिकारी बताते हुए कहा कि कोलकाता में जॉब करने वाला आपका भतीजा एक लड़की से दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा गया है। जालसाज ने भतीजे से फोन पर बात भी कराई। इसके बाद महिला से उसके भतीजे को छोड़ने के नाम पर 25 हजार, फिर मीडिया में मामला खुलने के नाम पर 75 हजार, फिर जिस लड़की से दुष्कर्म हुआ, उसकी मौत की बात कहकर और दो लाख रुपये ले लिए। (Haldwani alleged Police Officer extorts lakhs Rs)
इसके बाद 22 फरवरी को फिर फोन कर भतीजे को चंडीगढ़ से कोलकाता भेजने के लिए 50 हजार रुपए व अन्य खर्चों के नाम पर 5 लाख 50 हजार रुपए ले लिए। जब इसके बाद भी फोन आने और पैसे मांगने का सिलसिला नहीं थमा तो महिला को शक हुआ। इस पर महिला अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची, और पूरी कहानी बताई। पुलिस ने मामला साइबर पुलिस स्टेशन को भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। (Haldwani alleged Police Officer extorts lakhs Rs)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani alleged Police Officer extorts lakhs Rs)