‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

हल्द्वानी: 2 दिन पहले घर से निकले युवक का रेलवे पटरी के किनारे मिला शव…

Shav

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 10 अगस्त 2024 (Haldwani-Body of Man found near Railway Track)। शनिवार को हल्द्वानी में गौला बाइपास रोड एवं रेलवे पटरी के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से बनभूलपुरा क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर बनभूलपुरा क्षेत्र के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। साथ ही मृतक की पहचान के बाद परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।

Haldwani-Body of Man found near Railway Trackपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंवला चौकी गेट के पास स्थित आम का बगीचा क्षेत्र में मिले मृतक युवक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। शव की पहचान नीरज जोशी पुत्र मुरली मनोहर निवासी मोटाहल्दू लालकुआं के रूप में हुई है।

8 अगस्त को घर से लड़कर निकला था (Haldwani-Body of Man found near Railway Track)

घटनास्थल की जांच से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि हो सकता है युवक की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हुई हो या ट्रेन की चपेट में आने से हादसा हुआ हो। दूसरी ओर यह भी बताया जा रहा है कि नीरज का 8 अगस्त को यानी दो दिन पूर्व घर में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद वह बिना बताए घर से निकल गया और फिर नहीं लौटा। रात होने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसे ढूंढ नहीं पाए।

9 अगस्त को परिजनों ने उसे फोन किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। शनिवार को बनभूलपुरा थानाक्षेत्र के से गुजर रही रेलवे लाइन किनारे उसका शव कुछ लोगों ने देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो जेब से आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान नीरज जोशी के रूप में की गई। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। (Haldwani-Body of Man found near Railway Track)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Body of Man found near Railway Track, Haldwani, Body of young man, Missing from 2 days, Dead Body found near Railway Track, Dead Body,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page