हल्द्वानी: रोडरेज का डरावना मामला, हेलमेट से पीट-पीट कर जान से मार डाला
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 31 मई 2024 (Haldwani-Case of road rage, Murder by Helmet)। हल्द्वानी में रोड-रेजिंग का एक बड़ा डरावना मामला सामने आया है। यहां सड़क पर एक युवक की हेलमेट से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है। मृतक का दोस्त भी बुरी तरह घायल हुआ है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआं थाना क्षेत्र के बमेटा बंगर केशव नारायणपुरम गुमटी निवासी 32 वर्षीय संजय पांडे पुत्र स्व. नंदा बल्लभ पांडे अपने मित्र संजय जोशी उर्फ सोनू पुत्र ललित जोशी निवासी दौलिया डी-क्लास हल्दूचौड़ के साथ बीती 7 मई को हल्द्वानी की ओर जा रहे थे।
गोरापड़ाव में हुई घटना (Haldwani-Case of road rage, Murder by Helmet)
इस दौरान गोरापड़ाव में उसकी स्कूटी दूसरी स्कूटी संख्या यूके04जेड-7274 से टकरा गई। इस पर दोनों स्कूटी सवारों में विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान दूसरी स्कूटी सवार युवकों ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद बाइक पर कुछ युवक और आ गये और उनमें से तीन युवकों-बालम, महेंद्र और कुंदन ने संजय और सोनू को हेलमेट से इतनी बुरी तरह से पीट दिया कि दोनों बेहोश हो गए जबकि तीनों आरोपित फरार हो गए।
सोनू को होश आया तो उसने एंबुलेंस बुलाई और संजय को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां बीती 13 मई को यानी घटना के 6 दिन तक जीवन-मृत्यु के बीच झूलने के लिये संजय की मौत हो गई। इसके बाद मृतक संजय की मां लीला देवी ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को आरोपितों के विरुद्ध तहरीर दी। इस पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध हत्या के आरोप में अभियोग दर्ज कर लिया गया है। (Haldwani-Case of road rage, Murder by Helmet)
कोतवाल उमेश मलिक ने मामले की जांच एसएसआई महेंद्र प्रसाद को सौंपी। टीम ने इस मामले में 35 वर्षीय महेंद्र सिंह पुत्र भूपाल सिंह निवासी चौसला मुखानी और 24 वर्षीय कुंदन सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम मानपुर गौलापार को कुंवरपुर गौलापार से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि तीसरे आरोपी बालम की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में एसएसआई समेत मंडी चौकी प्रभारी विजय मेहता, एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, हेड कांस्टेबल राम सिंह अधिकारी, कांस्टेबल चन्दन नेगी, अरविन्द, अरूण राठौर व इसरार नबी शामिल रहे। (Haldwani-Case of road rage, Murder by Helmet)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Case of road rage, Murder by Helmet)