महिला उत्पीड़न: शादी के बाद से ही मारपीट, बेटा पैदा होने पर भोजन देना भी कर दिया बंद
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 24 जुलाई 2024 (Harassment of a Woman-stopped food After Baby)। सामान्यतया कई मामलों में महिलाओं पर बेटी को जन्म देने पर ससुरालियों द्वारा उत्पीड़न किये जाने के आरोप लगते हैं, लेकिन ताजा मामले में उत्तराखंड के हल्द्वानी की एक महिला के साथ बेटे के जन्म के बाद पति और ससुरालियों द्वारा अत्याचार किये जाने का समाचार सामने आया है। पत्नी का आरोप है कि बेटे के जन्म के बाद उसको कई दिनों तक भूखा रखा गया और मारपीट कर दहेज की भी मांग की गयी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दहेज में 20 लाख देने की करते थे मांग (Harassment of a Woman-stopped food After Baby)
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के मुखानी थानाक्षेत्र के तल्ला गोरखपुर निवासी पीड़िता की शादी 25 नवंबर 2022 को अल्मोड़ा के आरतोला-जागेश्वर के मूल निवासी पंकज तिवारी उर्फ राहुल पुत्र ललित मोहन तिवारी से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने उससे दहेज में 20 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी थी। इस कारण उससे मारपीट भी की जाती थी।
बेटा होने के 3-4 दिन बाद भोजन देना बंद कर दिया गया
पीड़िता का आरोप है कि बेटे को जन्म देने के तीन-चार दिन बाद उसे भोजन देना तक बंद कर दिया गया। ऐसे में उसका व उसके नवजात बच्चे का खर्चा उनके पिता ने उठाया। मुखानी के थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि महिला की शिकायत पर महिला के पति सास-ससुर, देवर, देवरानी और ननद पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट समेत अन्य गंभीर आरोपों में अभियोग दर्ज कर लिया गया है। (Harassment of a Woman-stopped food After Baby)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Harassment of a Woman-stopped food After Baby, Haldwni, Mahila, Mahila Apradh, Ghareloo Hinsa, Harassment of Woman, Beaten up since marriage, stopped giving food after birth of a son, Mukhani, Harassment)