एलपीएस में बच्चों ने कृत्रिम बौद्धिकता पर दिखाई अपनी बौद्धिकता, प्रिशा, आयुष्मान व अमरीन ने जीते पुरस्कार
नवीन समाचार, नैनीताल, 27 अप्रैल 2024 (In LPS children showed their intelligence on AI)। शिक्षा नगरी नैनीताल के श्रेष्ठ विद्यालयों में शामिल एलपीएस यानी लॉगव्यू पब्लिक स्कूल में शनिवार को ’पीबी पांडे ऑरेटर ऑफ द इयर 2024’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सेंट मेरी कान्वेट स्कूल नैनीताल की प्रिशा बोरा ऑरेटर ऑफ द इयर यानी इस वर्ष की सर्वश्रेष्ठ वक्ता चुनी गईं।
उन्हें प्रथम पुरस्कार स्वरूप 3000 रुपये, प्रमाणपत्र व ट्रॉफी प्रदान की गयी। इस उपलब्धि पर प्रिशा को उनके विद्यालय परिवार की ओर से भी ढेरों बधाइयां व शुभकामनाएं मिलीं। इनके अतिरिक्त द्वितीय व तृतीय स्थान पर आयोजक विद्यालय लॉगव्यू पब्लिक स्कूल के आयुष्मान पचोलिया तथा वुडब्रिज स्कूल की अमरीन कौर रहे।
बड़े विषय पर छोटे-छोटे बच्चों ने रखे बड़े विचार (In LPS children showed their intelligence on AI)
प्रतियोगिता में ’क्या स्कूली बच्चों के लिए एआई उपकरणों की पहुंच अकादमिक प्रगति के लिए खतरा बन सकती है?’ जैसे बड़े विषय पर नगर के विभिन्न विद्यालयों के छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने अंग्रेजी माध्यम से अपने विचार भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किये। किसी ने एआई यानी कृत्रिम बौद्धिकता को अकादमिक प्रगति के लिए खतरा बताया तो कई ने इसके बड़े आयाम गिनाये। (In LPS children showed their intelligence on AI)
निर्णायक मण्डल में अमिताभ बघेल, मौलश्री जोशी और भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अच्युत्य कुमार रहे। कार्यक्रम मे विभिन्न विद्यालयों से आये हुए प्रतिभागी, अध्यापक-अध्यापिकाऐं, लॉगव्यू पब्लिक स्कूल की संरक्षक व निदेशक सुनीता त्रिपाठी, चेयरमैन एचबी त्रिपाठी, प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी एवं समस्त कर्मी मौजूद रहे। (In LPS children showed their intelligence on AI)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (In LPS children showed their intelligence on AI)