‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

देश के उपराष्ट्रपति धनखड़ ने गुरुवार को विश्व भर के आध्यात्मिक गुरु बाबा नीब करौरी के कैंची धाम में किये दर्शन

0
Vice President Jagdip Dhankhar in Kainchi Dham

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 मई 2024 (Jagdeep Dhankhar visited Neeb Karori KainchiDham)। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज गुरुवार को स्टीव जॉब्स व मार्क जुकरबर्ग से लेकर विश्वभर के आध्यात्मिक गुरु के रूप में प्रसिद्ध, बाबा नीब करौरी के कैंची धाम में सपत्नीक दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा को कंबल एवं प्रसाद चढ़ाया और करीब एक घंटे तक यहां की आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह कैंची धाम आकर अभिभूत हैं। देखें वीडियो:

दर्शन के उपरांत उपराष्ट्रपति ने कहा कि इस पवित्र जगह पर आकर मन में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि इस जगह आकर उन्हें धार्मिकता, उदात्तता और आध्यात्मिकता के संगम का आभास हुआ है। ये वो जगह है जहां ऐसे महापुरुष हुए हैं जिनके द्वारा निर्धारित उच्चतम सिद्धांत सभी के लिए अनुकरणीय हैं। उपराष्ट्रपति ने भारत की उत्कृष्ट सांस्कृतिक विरासत की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि भारत की 5000 वर्ष की सांस्कृतिक विरासत दुनिया में बेमिसाल है और वैश्विक समस्याओं के समाधान में भारतीय संस्कृति एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि व भारत महापुरुषों की भूमि है। हाल के वर्षों में इन स्थानों के रखरखाव का उत्कृष्ट-सराहनीय कार्य हो रहा है। देश को इससे नई ऊर्जा मिली है। कहा कि भारत की दुनिया में सबसे पुरानी 5000 वर्ष पुरानी सांस्कृतिक विरात है। जी-20 से भारत की वशुधैव कुटुंबकम की भावना और दुनिया के एक परिवार-एक पृथ्वी और पूरी दुनिया का एक भविष्य होने का संदेश पूरी दुनिया में गया है। समस्याओं से जूझ रहे विश्व को भारत की संस्कृति समस्याओं के समाधान दे सकती है। देखें वीडियो:

(Jagdeep Dhankhar visited Neeb Karori KainchiDham)इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को कैंची धाम करीब साढ़े 10 बजे कैंची पहुंचे। उन्होंने बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर मंदिर परिसर में राम शिला की भी पूजा-अर्चना और ध्यान कर देश की सुख समृद्धि की कामना की। स्थानीय युवतियों मीरा तिवारी और भावना तिवारी ने उन्हें व उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ का तिलक चंदन लगाकर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। मंदिर समिति और प्रशासन की ओर से उपराष्ट्रपति को बाबा नीब करौरी की मूर्ति स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गयी। जिलाधिकारी वंदना सिंह व एसएसपी पीएन मीणा ने भी यहां उपराष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत किया। (Jagdeep Dhankhar visited Neeb Karori KainchiDham)

(Jagdeep Dhankhar visited Neeb Karori KainchiDham)

उपराष्ट्रपति ने इस दौरान बाबा नीब करौरी की सजीव सी लगने वाली आदमकद मूर्ति के सामने शीष झुकाकर उन्हें प्रणाम किया। उनका लाया हुआ कंबल बाबा को ओढ़ाया और फूल व अन्य प्रसाद चढ़ाया गया। श्री धनखड़ ने मंदिर में स्थित हनुमान जी एवं अन्य देवी-देवताओं के भी दर्शन किये ओरं पूजा अर्चना की। साथ ही बाबा नीब करौरी के तपस्या स्थल पर भी नमन किया। उन्होंने मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ भी बात की। दर्शन व पूजा अर्चना के बाद उपराष्ट्रपति का काफिला हल्द्वानी के लिए रवाना हो गया। इससे पहले गुरुवार सुबह नौ बजे से ही आम भक्तों के लिए कैंची धाम में प्रवेश रोक दिया गया था। (Jagdeep Dhankhar visited Neeb Karori KainchiDham) देखें वीडियो:

उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान जगह-जगह रोके गये वाहनों के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मंदिर के मुख्य गेट से लेकर आसपास के मकानों की छतों व पहाड़ियों में सुरक्षा कर्मी तैनात किये गए है। इस दौरान मंडलायुक्त दीपक रावत, डीआईजी डॉ. योगेंद्र रावत सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मंदिर परिसर में जमे रहे। (Jagdeep Dhankhar visited Neeb Karori KainchiDham) देखें वीडियो:

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Jagdeep Dhankhar visited Neeb Karori KainchiDham)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page