कल कैंची धाम आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सुरक्षा में नियुक्त पुलिस कर्मियों को कमिश्नर, डीएम, डीआईजी व एसएसपी ने किया ब्रीफ
नवीन समाचार, नैनीताल, 29 मई 2024 (Jagdeep Dhankhars Kainchi Dham Uttarakhand Visit)। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को नैनीताल जनपद में स्थित बाबा नीब करौरी के कैंची धाम आ रहे हैं। वह कैंचीधाम में बाबा नीब करौरी आश्रम में दर्शन करेंगे। इसके अलावा वह गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शिक्षकों से संवाद करेंगे।
उपराष्ट्रपति धनखड़ के कैंची धाम के लिये प्रशासन से हल्द्वानी से लेकर रानीबाग, भीमताल, भवाली होते हुए कैंची धाम तक के पूरे मार्ग पर वाहनों का आवागमन डायवर्ट कर दिया है। इस पूरे मार्ग पर उपराष्ट्रपति के गुजरने के दौरान ‘जीरो जोन’ की स्थिति रहेगी यानी कोई भी वाहन नहीं गुजरेंगे। इसके अलावा भी पुलिस-प्रशासन ने गुरुवार को दिन में बड़े वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया है, जबकि अन्य वाहनों को भी रानीबाग, भीमताल, भवाली, कैंची की जगह ज्योलीकोट होते हुए भवाली व वहां से शीतला होते हुए क्वारब-अल्मोड़ा की ओर भेजा जाएगा।
इधर बुधवार को नैनीताल एवं कोश्यां कुटौली तहसीलों के एसडीएम सहित पुलिस के पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी कैंची धाम एवं यात्रा मार्ग पर समुचित व्यवस्थाएं बनाने में जुटे रहे। कैंची धाम में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित कर दिया गया है। उपराष्ट्रपति धनखड़ के विमान के उतरने के लिये हल्द्वानी के कैंट के अलावा पंतनगर एयरपोर्ट के साथ बरेली में भी वैकल्पिक प्रबंध किये गये हैं। अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान ने बताया उपराष्ट्रपति धनखड़ के आगमन के लिये सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
सुरक्षा में नियुक्त पुलिस कर्मियों को कमिश्नर, डीएम, डीआईजी व एसएसपी ने दिये निर्देश (Jagdeep Dhankhars Kainchi Dham Uttarakhand Visit)
-बागेश्वर के एसपी व आईआरबी के सेनानायक भी रहे ब्रीफिंग में मौजूद
नैनीताल। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को नैनीताल जनपद में स्थित बाबा नीब करौरी के कैंची धाम आगमन के दौरान उनकी सुरक्षा में नियुक्त किये गये पुलिस बलों की बुधवार को पुलिस लाइन नैनीताल के मैदान में कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत, डीएम वंदना सिंह, डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत व एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने ब्रीफिंग की। सभी को सजग एवं सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का त्रुटिरहित निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया।
बताया कि ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल ड्यूटी के दौरान अपने साथ लाठी-डंडा अवश्य रखें, मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, बिना बताये अपने ड्यूटी प्वांईट को न छोड़ें। सादे वस्त्रों एवं वर्दी में लगने वाले समस्त पुलिस बलों की पहचान उनके ड्यूटी कार्ड से की जाएगी। वीआईपी रूट प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वह यात्रा मार्ग पर किसी प्रकार की निर्माण सामग्री न होना सुनिश्चित कर लें। ब्रीफिंग के दौरान बागेश्वर के एसपी अक्षय प्रहलाद कांडे, आईआरबी के सेनानायक राम चन्द्र राजगुरु, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात हरबंस सिंह व पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। (Jagdeep Dhankhars Kainchi Dham Uttarakhand Visit)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Jagdeep Dhankhars Kainchi Dham Uttarakhand Visit)