ज्योतिर्मठ-पूरी रात भालू के सिर में फंसा रहा कनस्तर….
नवीन समाचार, चमोली, 21 नवंबर 2024 (Jyotirmath-Canister Stuck in the Bears Head)। उत्तराखंड के चमोली जनपद के ज्योतिर्मठ के परसारी गांव में भोजन की तलाश में एक भालू के सिर में कनस्तर फंसने से उसकी जान सांसत में आ गई। पूरी रात भालू इधर-उधर भटकता रहा, लेकिन सिर से कनस्तर बाहर नहीं निकाल सका। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद भालू को कनस्तर से मुक्त किया और उसे जंगल में छोड़ दिया। देखें छोटा विडिओ :
कनस्तर में फंसा भालू का सिर: ग्रामीणों ने दी सूचना
वन विभाग के अनुसार परसारी गांव में एक भालू का बच्चा भोजन की तलाश में एक घर तक पहुंचा। उसने खाने के लिए कनस्तर में मुंह डाल दिया, लेकिन कनस्तर छोटा होने के कारण उसका सिर उसमें फंस गया। भालू ने कई बार सिर बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। देखें पूरा विडिओ :
कनस्तर में फंसे भालू की संघर्षभरी रात (Jyotirmath-Canister Stuck in the Bears Head)
सिर पर कनस्तर फंसे होने के कारण भालू को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। वह बार-बार दीवारों और अन्य वस्तुओं से टकरा रहा था। कई बार गिरने और चोटिल होने के बाद भी वह सिर से कनस्तर नहीं निकाल सका। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद वन विभाग सतर्क हुआ।
वन विभाग ने कड़ी मशक्कत से बचाई भालू की जान
वन विभाग की टीम सूचना पाकर तुरंत हरकत में आई। टीम ने मौके पर पहुंचकर भालू को नियंत्रित किया और उसके सिर से कनस्तर निकालने का प्रयास शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद भालू का सिर कनस्तर से बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
शीतनिद्रा के बजाय रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे भालू
विशेषज्ञों के अनुसार, सर्दियों में भालू सामान्यतः शीतनिद्रा (हाइबरनेशन) में चले जाते हैं, लेकिन भोजन की कमी और मानव हस्तक्षेप के कारण उनके व्यवहार में बदलाव देखने को मिल रहा है। हाल के दिनों में जोशीमठ सहित अन्य इलाकों में भालुओं के कूड़ा टटोलने और इंसानों के साथ संघर्ष की घटनाएं बढ़ रही हैं। (Jyotirmath-Canister Stuck in the Bears Head)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Jyotirmath-Canister Stuck in the Bears Head, Chamoli News, Jyotirmath News, Man Wild Conflict, Wild Life, Wild Conflict, Bear Stuck In Canister, Chamoli, Parsari Village, Forest Department, Jyotirmath, Wildlife Rescue, Human-Wildlife Conflict, Winter Hibernation, Habitat Encroachment, Social Media, Bear Behavior, The canister remained stuck in the bear’s head the entire night, Bear Head Stuck in Canister,)