उत्तराखंड में कालाढुंगी व पुरोला नगर पालिका होंगी, सप्ताह के भीतर दे सकेंगे सुझाव व आपत्तियां…
नवीन समाचार, देहरादून, 10 मई 2024 (Kaladhungi & Purola will be municipalities in UK, Nikay)। उत्तराखंड शासन ने नगर पंचायत पुरोला और कालाढूंगी को नगर पालिका का दर्जा देने की अनंतिम अधिसूचना जारी कर दी है। बताया गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरोला और कालाढूंगी नगर पंचायत को अपग्रेड कर नगर पालिका बनाने की घोषणा की थी।
अनंतिम अधिसूचना जारी, सुझाव एवं आपत्तियां आमंत्रित (Kaladhungi & Purola will be municipalities in UK, Nikay)
इस संबंध में शुक्रवार को प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु की ओर से जारी अनंतिम अधिसूचना के अनुसार राज्यपाल ने इस संबंध में सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है। कालाढुंगी नगर पालिका में नगर पंचायत कालाढुंगी का समस्त क्षेत्र सम्मिलित होगा।
इस संबंध में कोई भी सुझाव एवं आपत्ति सात दिन के भीतर लिखित रूप से संबंधित जिलाधिकारी को दिये जा सकेंगे। वहीं संबंधित जिलाधिकारियों से इन सुझावों एवं आपत्तियों की गठित समिति से सुनवाई करते हुये स्पष्ट आख्या एवं संस्तुति निर्धारित समय सीमा के अंदर शासन को भेजने को कहा गया है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Kaladhungi & Purola will be municipalities in UK, Nikay)