Astha News

खुल गए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट, यहां करें लाइव दर्शन…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, केदारनाथ, 25 अप्रैल 2023। (The doors of Baba Kedarnath Dham opened, watch live here) देवों की भूमि-देवभूमि उत्तराखंड में स्थित चार धामों में से एक बाबा केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार सुबह खुल गए हैं। सुबह ब्रह्म मुहूर्त में पांच बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। जबकि सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। 10 हजार से अधिक श्रद्धालु कपाटोद्घाटन के इस अविस्मरीण बेला के साक्षी और सौभाग्यशाली बने। यह भी पढ़ें : नाबालिग किशोरी से 25 वर्षीय युवक 6 माह तक करता रहा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, अब शादी से मुकरा तो….  देखें वीडियो:

इस शुभ अवसर पर केदारनाथ मंदिर को 35 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। जबकि मंदिर एवं श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से भी पुष्पवर्षा की गई। इस दौरान सुप्रसिद्ध गायक रूप कुमार राठौर और सुनाली राठौर ने भजन प्रस्तुति भी दी। इससे पहले धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के साथ बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर रावल निवास से मंदिर परिसर में पहुंची। यह भी पढ़ें : दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत…

यहां रावल ने भक्तों को आशीर्वाद दिया। इसके बाद रावल एवं श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रशासन की ओर से मंदिर के कपाट खोले गए। कपाट खुलते ही धाम हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद मुख्य पुजारी शिवलिंग ने गर्भ गृह में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद ग्रीष्मकाल के लिए केदारनाथ के दर्शन शुरू हो गए। यह भी पढ़ें : हद हो गई, सगी बहन से नशा करवाकर हर रोज दुष्कर्म करता है कलयुगी भाई….

इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी केदारनाथ धाम पहुंचना था। लेकिन बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के कारण वह धाम नहीं पहुंच पाए। कपाट खुलने के साथ ही केदारनाथ धाम में गुप्तकाशी, फाटा व सिरसी हेलीपैड से हेली सेवा का संचालन भी शुरू हो गया है। केदारनाथ हेली सेवा की सात मई तक बुकिंग पहले ही फुल हो चुकी है। जल्द ही आगे की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग के लिए समय तय किया जाएगा। यह भी पढ़ें : ईद के बाद उमड़ी भीड़, डामरीकरण और प्रशासनिक गफलत से नैनीताल हुआ जाम

27 अप्रैल को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
उल्लेखनीय है कि गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुल चुके हैं। जबकि आगे 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे। यह भी पढ़ें : बाबा नीब करौरी की श्रद्धा में कहीं उनका नाम खराब तो नहीं कर रहे आप ? जानें बाबा जी का सही नाम…

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply