खटीमा के होटल में देह व्यापार में लिप्त तीन महिलाओं सहित सात लोग आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार
नवीन समाचार, खटीमा, 16 अक्टूबर 2024 (Khatima-Sex Racket 7 including 3 Women Arrested)। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद के खटीमा कोतवाली और थाना झनकैया की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार को देह व्यापार में लिप्त तीन महिलाओं सहित सात लोगों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ एक होटल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
दो कमरों में तीन महिलाओं सहित सात लोग आपत्तिजनक सामग्री के साथ पकड़े गए (Khatima-Sex Racket 7 including 3 Women Arrested)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी मनोहर सिंह और थानाध्यक्ष अनिल जोशी के नेतृत्व में मेलाघाट रोड स्थित एक होटल में कमरों की जांच की गई। इस कार्रवाई के दौरान दो कमरों में तीन महिलाओं सहित सात लोगों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ पकड़ा गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों में यह शामिल
गिरफ्तार किए गए आरोपितों में सितारगंज के बमनपुरी निवासी 30 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजा, गंगा चौराहा लोहाघाट निवासी 32 वर्षीय पुष्कर राम, 28 वर्षीय आकाश, 35 वर्षीय वीर सिंह, कानपुर पश्चिम बंगाल निवासी और 27 से 30 वर्ष की उम्र की तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ देह व्यापार का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
पुलिस टीम में महिला आरक्षी रूबी मौर्य, प्रदीप शर्मा, मनोज देव, रमेश जीना, ताजुद्दीन, इरफान, अजय, चंदन और गीता चंद शामिल रहे। (Khatima-Sex Racket 7 including 3 Women Arrested)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Khatima-Sex Racket 7 including 3 Women Arrested, UdhamSingh Nagar News, Khatima News, Sex Racket, Crime, Police Action, Human Trafficking, Dehumanization, Uttarakhand News, Law Enforcement,)