नयना देवी मंदिर के बाहर स्थापित हुई कूर्माचल बैंक की पहली ई-गैलरी
नवीन समाचार, नैनीताल, 28 मई 2024 (KNSBs E-Gallery established atNayana Devi temple)। उत्तराखंड के सबसे बड़े नगर सहकारी बैंक-दि कूर्माचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड के द्वारा नगर की आराध्य देवी माँ नयना देवी मंदिर के मल्लीताल स्थित मुख्य प्रवेश द्वार के पास अपनी पहली ‘ई-गैलरी’ व ऑफ साईट यानी अपने बैंक परिसर से इतर पहले एटीएम का मंगलवार को शुभारम्भ किया। ई-गैलरी का औपचारिक शुभारंभ माँ नयना देवी मन्दिर अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह एवं तिब्बती बाजार के अध्यक्ष पेमा गेकिल सिथर के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। देखें वीडिओ :
बैंक की वित्तीय स्थिति भी बताई (KNSBs E-Gallery established atNayana Devi temple)
इस अवसर पर बोलते हुए बैंक के अध्यक्ष विनय साह ने कहा कि माँ नयना देवी की प्रेरणा व आशीर्वाद से बैंक को नयना देवी परिसर में ई-गैलरी खोलने का सुअवसर प्राप्त हुआ। ई-गैलरी से बैंक ग्राहकों, स्थानीय लोगों और पर्यटकों की नकदी आवश्यकताओं, अवशेष की जाँच एवं पास बुक में स्वयं प्रविष्टियां करवाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। श्री साह ने बताया कि बैंक की पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान 31 मार्च 2024 को समाप्त हुए पिछले वित्तीय वर्ष में 2,482.05 करोड की जमा राशि, 49.84 करोड़ रुपये की अंश पूंजी और 1,384.62 करोड़ के ऋण और अग्रिम के साथ अच्छी स्थिति रही है।
वहीं बैंक के सचिव व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षय कुमार साह ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024 की समाप्ति पर बैंक का कुल कारोबार .3,866.67 करोड़ रुपये, सीडी यानी ऋण-जमा अनुपात 55.79 फीसद और सीआरएआर यानी पूंजी पर्याप्तता 12 फीसद की अनिवार्य आवश्यकता के मुकाबले 20.56 फीसद पर रही है। (KNSBs E-Gallery established atNayana Devi temple)
इस अवसर पर बैंक के आई टी विभागाध्यक्ष अखिल साह, मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी सुनील लोहनी, व्यवसाय विकास प्रमुख कुमाऊं पर्वतीय क्षेत्र पवन साह, मल्लीताल शाखा के शाखा प्रबंधक सुनील साह, अरुण साह, घनश्याम लाल साह, भगवान सिंह, राजीव साह, विनोद बिष्ट, आनंद सिंह, डॉ. रेखा त्रिवेदी, आनंद खम्पा, छिम्मी सिंह, रंजीत सिंह, करन सिंह, लोब सेंग, दिनेश सिंह, शांति मेहरा, पासंग डोल्मा, मल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन नेगी, सीबीएसल कंपनी के प्रतिनिधि विकास कुमार, माँ नयना देवी अमर-उदय ट्रस्ट के सदस्य घनश्याम लाल साह, हेमंत साह, सुमित जेठी, मनोज पांडे, दीवान ढैला एवं प्रदीप साह सहित बड़ी संख्या तिब्बती एवं भोटिया माला बाजार के व्यवसायी उपस्थित रहे। (KNSBs E-Gallery established atNayana Devi temple)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (KNSBs E-Gallery established atNayana Devi temple)