उत्तराखंड के कुमाऊं अञ्चल को सोमवार की सुबह-सुबह मिला बड़ा उपहार, लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन शुरू…
नवीन समाचार, लालकुआं, 21 अक्टूबर 2024 (Lalkuan-Bandra Superfast Train start for Mumbai)। उत्तराखंड के कुमाऊं अञ्चल को सोमवार की सुबह-सुबह कनेक्टिविटी के मोर्चे पर बड़ा उपहार मिला है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि बाबा कैंची धाम के आशीर्वाद से लालकुंआ से बांद्रा के मध्य ट्रेन संचालन का स्वप्न पूरा हुआ है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। देखें वीडिओ :
कैंची धाम, जागेश्वर और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर यात्रा का विकल्प मिलेगा : धामी
उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के संचालन से रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, वडोदरा, सूरत जैसे रेलवे स्टेशनों से जुड़े लोगों को यात्रा का एक सुविधाजनक विकल्प मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लालकुआं-बांद्रा रेल सेवा शुरू होने से बाबा कैंची धाम, जागेश्वर और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर यात्रा का विकल्प मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रही है। आत्मनिर्भरता और आधुनिकता के प्रतीक के रूप में वंदे भारत जैसी मेड इन इंडिया ट्रेनें अब रेल नेटवर्क का हिस्सा बन चुकी हैं।
टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का सर्वे कार्य भी पूर्ण : धामी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से पहाड़ तक ट्रेन पहुंचने का स्वप्न ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन बनने के साथ ही पूरा हो जाएगा। टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का सर्वे कार्य भी पूर्ण हो चुका है और जल्द ही इस पर भी कार्य शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड से काशी, अयोध्या और अन्य प्रमुख शहरों के लिए रेल सेवा के विस्तार पर भी कार्य किया जाएगा। हमारी डबल इंजन सरकार प्रदेश के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अनेक योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। राज्य सरकार, देवतुल्य जनता के सहयोग से उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है।
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि यहां के लोगों की यह बहुत पुरानी मांग थी कि लालकुआं से मुंबई के लिए सीधी रेल सेवा सुचारू हो, जो आज पूरी हुई है। इस रेल सेवा के संचालन से कुमाऊं क्षेत्र के लोगों के साथ ही धार्मिक और पर्यटन स्थलों के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब सप्ताह में तीन ट्रेनें—रामनगर, हल्द्वानी और लालकुआं से मुंबई के लिए संचालित हो रही हैं, जो पर्यटक क्षेत्रों को भी लाभ पहुंचाएंगी। इस अवसर पर विधायक मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुमका, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दीप कोश्यारी और डीआरएम रेखा यादव उपस्थित थे।
ऐसे होगा लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन (Lalkuan-Bandra Superfast Train start for Mumbai)
लालकुआं-बांद्रा टर्मिनल के मध्य नई ट्रेन सं. 22544 सोमवार को सुबह 07:45 बजे लालकुआं से प्रस्थान कर रुद्रपुर सिटी, रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, कोटा, बड़ोदरा, सूरत होते हुए अगले दिन सुबह 08:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन मंगलवार को सुबह 11:00 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान कर बुधवार को 13:15 बजे लालकुआं पहुंचेगी। इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए 2 एसी के 1 कोच, 3 एसी के 2 कोच, एसी इकोनॉमी श्रेणी के 3 कोच, स्लीपर क्लास के 6 कोच और सामान्य श्रेणी के 4 कोच लगाए गए हैं। सभी कोच एलएचबी के हैं, जो यात्रियों की सुविधा और संरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त हैं। (Lalkuan-Bandra Superfast Train start for Mumbai)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Lalkuan-Bandra Superfast Train start for Mumbai, Nainital News, New Train from Nainital to Mumbai, Train from Lalkuan to Mumbai, Lalkuan-Bandra train, Uttarakhand development, Pushkar Singh Dhami, Ajay Bhatt, Indian Railways, Kumaon region, religious tourism, virtual flag off, Kumaon region of Uttarakhand got a big gift on Monday morning, Lalkuan-Bandra Superfast train started,)