होली पर शराब बंदी में अवैध शराब बेच रहा था, कार्रवाई करने पहुंचे आबकारी अधिकारी को शराब माफिया ने दी गोली मारने की धमकी
नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 28 मार्च 2024 (Liquor Mafia threatened excise officer to Shoot)। पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट थाने में एक आबकारी उप निरीक्षक को शराब माफिया द्वारा गोली मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में आबकारी उप निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित शराब माफिया के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है।
पीड़ित आबकारी उप निरीक्षक मो. अससीस सिद्दीकी का कहना है कि होली पर शांति व्यवस्था को देखते हुए 25 और 26 मार्च को शराब ब्रिकी पर पूर्णतया रोक लगाई गयी थी। इस दौरान उन्हें चुनाव आयोग से सूचना मिली कि दुकान बंदी के दौरान गंगोलीहाट स्थित विदेशी मदिरा की दुकान के पास एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बेची जा रही है।
शिकायत मिलने पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां विदेशी मदिरा की दुकान का ही विक्रेता अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा था। उन्हें देखकर शराब बेचने वाला आरोपित फरार हो गया। कुछ समय बाद उप आबकारी निरीक्षक सिद्दीकी के मोबाइल पर एक व्यक्ति का कॉल आया। उक्त व्यक्ति उनके साथ अभद्रता करने लगा। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने गोली मारने की भी उन्हें धमकी दी।
झूठे मामले में फंसाने की भी कोशिश की (Liquor Mafia threatened excise officer to Shoot)
आबकारी उपनिरीक्षक का आरोप है कि व्यक्ति द्वारा गाली गलौज भी की गयी। यहां तक कि उन्हें झूठे मामले में फंसाने की भी कोशिश की गई। फोन करने वाला व्यक्ति दबंगई दिखाते हुए जान से मारने की धमकी भी देने लगा। पूरे मामले में आबकारी उप निरीक्षक ने गंगोलीहाट पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने पूरे मामले में आरोपित व्यक्ति के खिलाफ धारा 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। (Liquor Mafia threatened excise officer to Shoot)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Liquor Mafia threatened excise officer to Shoot)