‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

एक और ‘लव जिहाद’ का मामला, अब रामनगर में नाबालिग बच्ची को भगाने के प्रयास के दौरान पकड़ा गया समुदाय विशेष का युवक (Love Jihad cases)

0

Love Jihad cases, Another case of ‘love jihad’ has emerged in Ramnagar, where a youth from a particular community was caught attempting to drive away a minor girl. The incident, which took place in Savalde village, has sparked resentment among local villagers and Hinduist organizations. The girl’s father filed a complaint, leading to the police registering an FIR against the accused youth. Efforts are underway to apprehend him and bring him to court. Hindu organizations have labeled it as a case of ‘love jihad’. Love jihad in Haridwar, Haridwar, Uttarakhand has witnessed another distressing case of love jihad, where a juice seller allegedly changed his name and religion to deceive a Hindu girl into a physical relationship under the pretense of marriage. The victim has now come forward, revealing the pressure she is facing to convert. The accused, running a juice shop, hid his true identity and religion to establish a friendship with the girl. Subsequently, he exploited her and is now coercing her to change her faith. In response to the victim’s complaint, the police have arrested the accused on charges of rape, and an investigation is underway. This incident once again highlights the controversial issue of love jihad, sparking debates and concerns surrounding fraudulent relationships and religious conversions.

Rudrapur love jihad case

नवीन समाचार, रामनगर, 10 जून 2023। (Love Jihad cases) प्रदेश में एक समुदाय विशेष के युवक के दूसरे धर्म की नाबालिग लड़की के साथ पकड़े जाने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। अब रामनगर के सावल्दे गांव से ऐसा मामला सामने आया है। इससे स्थानीय ग्रामीणों और हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों में खासा आक्रोश है। मामले में बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। साथ ही उसे गिरफ्तार कर कोर्ट भेजने की कार्रवाई की जा रही है। हिंदू संगठनों ने इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बताया है।

Love Jihad casesपुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को सावल्दे गांव का राशिद खान पुत्र बाबू खान गांव की ही एक नाबालिग लड़की के साथ लोगों ने पकड़ लिया। आरोप है कि युवक दूसरे धर्म की नाबालिग लड़की के साथ पकड़ा गया। बताया गया कि वह नाबालिग को कहीं ले जाने की फिराक में था। इस घटना के बाद ग्रामीणों और हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस अधिकारियों को फोन कर घटना की जानकारी दी और नाराजगी जताई। इसके बाद पीरूमदारा पुलिस आरोपित युवक को पकड़कर चौकी ले आई।

इस दौरान रात्रि में पुलिस चौकी में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई पर अड़े रहे। इस मामले में लड़की के पिता की ओर से कोतवाली में आरोपित के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कहा कि आरोपित युवक उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर ले जा रहा था। इस पर पुलिस ने आरोपित राशिद खान के खिलाफ छेड़खानी, अपहरण का प्रयास और पॉक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : एक और लव जिहाद ! जूस की ठेली लगाने वाले ने नाम-धर्म बदलकर लड़की से शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, अब बना रहा धर्म परिवर्तन का दबाव (Love jihad in Haridwar)

नवीन समाचार, हरिद्वार, 3 जून 2023। (Love jihad in Haridwar) उत्तराखंड के धर्म नगरी कहे जाने वाले हरिद्वार शहर में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां अपने नाम व धर्म की पहचान छुपाकर जूस की दुकान चलाने वाले एक युवक ने हिंदू लड़की से पहली दोस्ती की। इसके बाद उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और अब उस पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में अभियोग दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच भी की जा रही है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार में रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी गई शिकायत में उसकी दोस्ती पेशे से जूस विक्रेता से हुई। उसने अपना नाम अंकित बताया, जबकि उसकी वास्तविक पहचान उस्मान पुत्र कासिम निवासी इमामबाड़ा सराय के रूप में हुई है। आरोप है कि उस्मान ने अपना नाम अंकित बताकर पीड़िता से शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।

इधर, कुछ दिन पूर्व वह उसे एक धर्मस्थल में ले गया और वहां उसने अपनी पहचान उजागर करते हुए उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया। उसके इंकार कर देने पर उसकी गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपित उस्मान पर दुष्कर्म सहित अन्य प्रभावी धाराओं में अभियोग दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक जटवाड़ा पुल के पास जूस की रेहड़ी लगाता है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page