‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 7, 2024

महिला के दो कटे पैर सहित तीन अंग मिलने से सनसनी (mahila ke kate ang milne se sansani)

0

mahila ke kate ang milne se sansani, Sensation after getting three limbs including two severed legs of a woman
Naveen Samachar, Kashipur, 8 June 2023. Two severed legs and another severed limb of a woman have been found in the Baur river in Kelakheda police station area of Udham Singh Nagar district of Uttarakhand. The meeting of these three organs has spread sensation in the area. On receiving the information of the incident, SP Kashipur Abhay Singh, CO Bajpur Bhupendra Bhandari and in-charge of Kelakheda police station Lalit Mohan Rawal reached the spot along with the police force and along with recovering the organs, the police divers started searching for the torso and remaining organs of the deceased. Is. Clothes of Joginder Kaur, a 55-year-old woman who went missing two days before the spot, have also been recovered. It is being speculated that the pieces of the dead body may belong to Joginder Kaur.

mahila ke kate ang milne se sansani

नवीन समाचार, काशीपुर, 8 जून 2023। (mahila ke kate ang milne se sansani) उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में बौर नदी में एक महिला के दो कटे पैर और एक अन्य कटा अंग मिला है। इन तीन अंगों के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

mahila ke kate ang milne se sansaniघटना की सूचना मिलने पर एसपी काशीपुर अभय सिंह, सीओ बाजपुर भूपेंद्र भंडारी और केलाखेड़ा थाना प्रभारी ललित मोहन रावल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अंगों को बरामद करने के साथ पुलिस के गोताखोरों ने मृतका के धड़ व शेष अंगों की तलाश शुरू कर दी है। मौके से दो दिन पूर्व लापता हुई 55 वर्षीय महिला जोगिंदर कौर के कपड़े भी बरामद हुए हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव के टुकड़े जोगिंदर कौर के हो सकते हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला जोगिंदर कौर पत्नी पंजा सिंह गत 6 जून यानी दो दिन पूर्व से से घर से गायब थी। 5 जून की रात वो घर पर ही सोई थी लेकिन सुबह से घर पर नहीं दिखी। इस पर महिला की गुमशुदगी की सूचना 7 जून बुधवार को पुलिस को दी गई।

इस बीच नदी के पास महिला के पैर सहित तीन अंग मलने पर पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ये पैर किसके हैं। पुलिस ने छह टीमें बनाकर चेकिंग अभियान शुरू किया है। स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। क्षेत्र में हुई इस सनसनी वारदात के बाद हर कोई सन्न है।

एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया रमपुराकाजी गांव में जोगिंदर कौर नामक महिला अपने 5 भाइयों और एक सौतेले भाई के साथ रहती थी। बीते रोज जोगिंदर कौर के भाइयों ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू की। इसी बीच आज स्थानीय लोगों ने सूचना दी की जोगिंदर कौर से करीब 100 मीटर दूरी पर स्थित बौर जलाशय में कटे पैर और कपड़े का टुकड़ा मिला है। उनके परिजनों ने कपड़ों से महिला की पहचान की है।

अभी मौके पर डॉग स्क्वायड के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम के द्वारा जांच की जा रही है। उत्तराखंड जल पुलिस के 4 गोताखोर भी बाकी शरीर की तलाश करने में जुट गए हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मामले के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। एसओजी और अन्य टीमें भी मौके पर बुलाई गई हैं। स्थानीय ग्रामीण भी पुलिस की सहायता में जुटे हैं। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page