Business

Nainital Fruit Prices-30 March : नैनीताल मंडी में फलों की कीमतों में लगी आग

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 मार्च 2023 (Fruit prices hike)। टीवी मीडिया में पाकिस्तान में फलों-सब्जियों की ऊंची कीमतों पर खूब चर्चा हो रही है, लेकिन यहां नैनीताल में फलों की कीमतें पाकिस्तान को पीछे छोड़ने की राह पर नजर आ रहे हैं। यह भी पढ़ें : नाम के पहले अक्षर से जाने अपने चाहने वालों का भविष्य

Domestic Fruit Prices Rising, Apples and Bananas Hit 10-Year Highs |  Produce Reportनगर की सुबह लगने वाली मंडी में केले जैसा गरीबों का माने जाने वाला फल 120 रुपए दर्जन और 70 रुपए का आधा दर्जन तक के रिकॉर्ड दाम पर बिका है। वहीं सेब 180 से 250, अनार 200, अंगूर हरा 100 व काला 120, संतरा 100, पपीता व अमरूद 80, खरबूजा 70 व तरबूजा 40 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिक रहा है। यह भी पढ़ें : धनी बनना चाहते हैं तो जानें बाबा नीब करौरी द्वारा बताए धनी बनने के तीन उपाय

नगर के प्रमुख फल व्यवसायी हिमांशु जोशी ने बताया कि कई फल दुकानों में सस्ते और मंडी में महंगे बिक रहे हैं। केला थोक में भी 70 रुपए दर्जन के भाव आ रहा है। यह भी पढ़ें : जानें गैर सामाजिक (अवैध) प्रेम या शारीरिक सम्बन्ध से जुड़े ग्रह योग और कारणों को…

कीमतों में बढ़ोत्तरी का कारण नवरात्र और रमजान के एक साथ होने की वजह से खपत का बढ़ना व आपूर्ति का कम होना हो सकता है। बहरहाल, फलों की इतनी अधिक कीमतों से लोगों के लिए फलों का स्वाद लेना मुश्किल हो गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply