करोड़पति बना चोर, एप्रन पहनकर की डॉक्टरों के टेबलेट, लेपटॉप, मोबाइल आदि चोरी, चोरी का कारण बेहद चिंताजनक…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 25 अप्रैल 2024 (Millionaire thief stole Tablets-Laptops-Mobiles)। कुमाऊं मंडल के सबसे बड़े हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय से चिकित्सकों का लैपटॉप और अन्य सामान करोड़पति व्यक्ति ने चोरी किया था। पुलिस ने आरोपित को सीसीटीवी की मदद से पकड़ लिया। साथ ही चोरी किया गया सामान भी उसके घर से बरामद हो गया है।
मेडिसिन विभाग के डॉक्टर राहुल सिंह ने 22 अप्रैल को पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि किसी ने चिकित्सालय की इमरजेंसी और मेडिसिन विभाग के चिकित्सक कक्ष से लैपटॉप, मोबाइल सहित कई सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने सीसीटीवी की फुटेज भी उपलब्ध कराई थी।
कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच मेडिकल चौकी के उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार को सौंपी। पुलिस के सीसीटीवी विशेषज्ञ वरिष्ठ आरक्षी इसरार अहमद ने 30 सीसीटीवी की फुटेज की जांच की। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बहुउद्देशीय भवन में चोरी का खुलासा करते हुये बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद मानपुर पश्चिम देवलचौड़ हल्द्वानी निवासी 34 वर्षीय अरुण पाठक पुत्र गोप पाठक को पकड़ा।
कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि चोरी का आरोपित अरुण पाठक शाम 7.20 बजे बाइक से राजकीय चिकित्सालय पहुंचा। उसने स्टाफ पार्किंग में बाइक खड़ी की। इसके बाद एक घंटा अस्पताल में रेकी की। फिर बाइक एचएन इंटर कॉलेज के पास खड़ी कर दी। शाम आठ बजे वह वहां से पैदल राजकीय चिकित्सालय पहुंचा। इसके बाद चिकित्सकों का सामान चोरी कर बाइक से घर चला गया। (Millionaire thief stole Tablets-Laptops-Mobiles)
आरोपित करोड़पति पर नशे का आदी, नशे के लिये की चोरी (Millionaire thief stole Tablets-Laptops-Mobiles)
आरोपित और उसके भाई के पास करोड़ों की संपत्ति है। साथ ही परचून की दुकान और जिम भी है। अरुण पाठक स्मैक के नशे का आदी है। नशे की लत पूरा करने के लिए उसने चोरी की। उसके घर से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है। साथ ही न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है। (Millionaire thief stole Tablets-Laptops-Mobiles)
डॉक्टर का एप्रेन पहनकर की चोरी (Millionaire thief stole Tablets-Laptops-Mobiles)
चोरी का किसी को शक न हो इसलिए अरुण पाठक ने पहले चिकित्सकों के कक्ष से एप्रेन चोरी किया। उसे पहना और चिकित्सकों के कक्ष में घुसा। वहां से टेबलेट, दो मोबाइल फोन, दो पावर बैंक, अलग-अलग कंपनियों के पांच चार्जर, स्मार्ट वॉच, दो पल्स ऑक्सीमीटर और इयर बड्स आदि चोरी की और चोरी का समान लेकर एचएन इंटर कॉलेज के पास पहुंचा। यहां उसने अपना एप्रेन उतारकर फेंक दिया। (Millionaire thief stole Tablets-Laptops-Mobiles)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Millionaire thief stole Tablets-Laptops-Mobiles)