नाबालिग से दुष्कर्म, तीन माह की गर्भवती होने पर खुला मामला, आरोपित गिरफ्तार…

नवीन समाचार, पौड़ी, 4 मई 2024 (Minor Girl Pregnant of 3 month by Rape)। उत्तराखंड में बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अब राज्य के पौड़ी जनपद के श्रीनगर क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग तीन माह की गर्भवती हो गई थी। पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला पैठाणी इलाके का है। घटना के अनुसार पैठाणी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने बीती 2 मई 2024 को थाना पैठाणी में तहरीर देकर बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ संदीप पुत्र तुला लाल ने दुष्कर्म किया है। जिससे उसकी बेटी तीन माह की गर्भवती हो गई है।
आरोपित व पीड़िता का कराया गया मेडिकल (Minor Girl Pregnant of 3 month by Rape)
तहरीर मिलने के बाद पैठाणी थाने में पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया और जांच शुरू की। साथ ही आरोप सही पाये जाने पर मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपित संदीप पुत्र तुला लाल को तुरंत गिरफ्तार भी कर लिया। इसके बाद नाबालिग और आरोपित युवक का मेडिकल भी करवाया गया। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि आरोपित को न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। (Minor Girl Pregnant of 3 month by Rape)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Minor Girl Pregnant of 3 month by Rape)