नाबालिग किशोरी से पीछा कर की गयी छेड़छाड़ और आपत्तिजनक इशारे, मिली तीन साल की सजा
नवीन समाचार, देहरादून, 29 मार्च 2024 (Minor Girl was Chased Molested and Objectionable)। किसी भी महिला, किशोरी, युवती से छेड़छाड़ करना कानूनन अपराध है। इसकी बड़ी सजा मिल सकती है। ऐसा ही एक नेपाली मूल के युवक के साथ हुआ है। बस कानून का दुरुपयोग न करते हुये आवाज उठाने की जरूरत होती है।
देहरादून में एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी का दुष्कर्म के इरादे से पीछा किया गया और छेड़छाड़ तथा आपत्तिजनक इशारे किये गये। मामले में आरोपित युवक न्यायालय में दोषी पाया गया। इस पर उसे पॉक्सो अदालत ने तीन वर्ष के कठोर कारावास एवं दस हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। इसके अलावा पीड़िता को राज्य सरकार से प्रतिकर के रूप में 50 हजार रुपये दिलाने के निर्देश भी दिये गये हैं।
सुबह तड़के साइकिल से घूमने निकली थी किशोरी (Minor Girl was Chased Molested and Objectionable)
इस मामले में अभियोजन की ओर से पॉक्सो न्यायाधीश अर्चना सागर की अदालत में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अल्पना थापा ने तीन जून 2022 को रायपुर थाने में दी गयी शिकायत के आधार पर बताया कि 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी सुबह तड़के छह बजे साइकिल से घूमने निकली थी। तभी एक युवक साइकिल से उसका पीछा करने लगा। युवक को देखकर किशोरी तेजी से साइकिल चलाने लगी। आरोपित उसके पास आकर उसे रोकने का प्रयास करने लगा और आपत्तिजनक इशारे करने लगा। (Minor Girl was Chased Molested and Objectionable)
इस पर किशोरी जैसे-तैसे अपने नाना के घर पहुंची व शोर मचाने लगी। इस पर आसपास के लोगों नें आरोपित लक्ष्मण सिंह निवासी कालीदास रोड मूल निवासी नेपाल को दबोच लिया। पुलिस ने मामले में आरोपित लक्ष्मण के विरुद्ध अभियोग पत्र दाखिल किया। इसके बाद न्यायालय ने अपना निर्णय सुनाते हुये आरोपित को दोषी ठहराया और सजा सुनाई। (Minor Girl was Chased Molested and Objectionable)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Minor Girl was Chased Molested and Objectionable)