नाबालिग किशोर ने दो युवकों के छाती और पेट में मारा चाकू, हालत नाजुक…
नवीन समाचार, ऋषिकेश, 7 जून, 2024 (Minor teenager stabbed 2 young men in Rishikesh)। उत्तराखंड के देहरादून जिले के ऋषिकेश में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक पक्ष के नाबालिग किशोर द्वारा दो युवकों को चाकू मारकर लहूलुहान करने की घटना सामने आयी है। दोनों घायल युवकों को गंभीर स्थिति में ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए दोनों को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
सब्जी काटने वाले चाकू से किया युवकों पर हमला (Minor teenager stabbed 2 young men in Rishikesh)
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रेश्वर नगर धोबीघाट के निकट दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस घटना में पहले दोनों पक्षों के बीच बहस हुई और बाद में मारपीट होने लगी। इसी बीच एक नाबालिग किशोर ने सब्जी काटने वाले चाकू से एक के बाद एक दो युवकों पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि नाबालिग किशोर ने एक युवक की छाती और दूसरे के पेट में चाकू मारा है। चाकू लगने से दोनों युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। उनके परिजन तत्काल उन्हें स्थानीय राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे। चिकित्सालय में तैनात डॉ. सुबा ने बताया कि घायलों की पहचान रूपेश पासवान और दीपक पासवान निवासी धोबी घाट चंद्रेश्वर नगर के रूप में हुई है। दोनो को एम्स रेफर कर दिया गया है।
वहीं ऋषिकेश के कोतवाल शंकर बिष्ट ने बताया कि मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलती है तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी फिलहाल पुलिस ने मामले में अपनी ओर से जांच शुरू कर दी है। (Minor teenager stabbed 2 young men in Rishikesh)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Minor teenager stabbed 2 young men in Rishikesh, Minor, Nabalig, Teenager, Stabbed, Rishikesh, Chakoo se Hamla, Kishor, Janleva Hamla)