Crime

मानसिक रूप से कमजोर बालिका से शादी समारोह में दुराचार

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, श्रीनगर, 17 मई 2023। निकटवर्ती थाना हिंडोलखाल के एक गांव में मानसिक रूप से अस्वस्थ बालिका से एक शादी समारोह में दुराचार का मामला सामने आया है। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर बालिका से दुराचार करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बड़ा हाई प्रोफाइल दहेज-तलाक संबंधी मामला, विवाहिता के अपने आरोप, पर विवाहिता पर 100 करोड़ रुपए व विधानसभा की सीट मांगने के बड़े आरोप..

हिंडोलखाल के थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाने में सूचना दी कि उनके गांव में आयोजित शादी समारोह में एक व्यक्ति ने उनकी मानसिक तौर पर बीमार पुत्री से दुराचार किया है। एसएसपी टिहरी के निर्देश पर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तहरीर के आधार पर नागफल्ड गांव निवासी अतुल उर्फ मुता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply