पिछले 10 दिनों से गायब नाबालिग किशोरी एक युवक के पास से बरामद, लेकिन युवक की बजाय युवती के सौतेले पिता व ममेरे भाई को पुलिस ने भेजा जेल, वजह शर्मनाक
नवीन समाचार, पौड़ी, 3 अप्रैल 2024 (Missing Minor girl raped by Stepfather & cousin, Missing)। उत्तराखंड के पौड़ी क्षेत्र में पिछले 10 दिनों से गायब नाबालिग किशोरी एक युवक के पास मिली। लेकिन उसने जो खुलासा किया, उसके बाद पुलिस ने उस युवक की जगह किशोरी के ही सौतेले बाप व ममेरे भाई को गिरफ्तार कर लिय और न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। आरोपितों के विरुद्ध दुष्कर्म, पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
किशोरी ने किया सनसनीखेज खुलासा (Missing Minor girl raped by Stepfather & cousin, Missing)
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पौड़ी क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने बीती 23 मार्च को कोतवाली पौड़ी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 14 वर्षीय बेटी लापता हो गई है। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की। किशोरी को पुलिस ने देहरादून में एक युवक के पास से बरामद किया तो उसने बताया कि वह इस युवक के साथ अपनी मर्जी से अपने सौतेले पिता व ममेरे भाई द्वारा किये जा रहे दुष्कर्म के कारण परेशान होकर अपनी मर्जी से रह रही है।
उसके साथ सौतेले बाप व ममेरे भाई ने दुष्कर्म किया है। पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया। किशोरी का मेडिकल परीक्षण किया गया। पौड़ी के कोतवाल नंद किशोर भट्ट ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर आरोपितों को जिला कारागार खांड्यूसैंण भेज दिया गया है। (Missing Minor girl raped by Stepfather & cousin, Missing)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Missing Minor girl raped by Stepfather & cousin, Missing)