पहले प्रेम विवाह किया, फिर शादी के तीन वर्ष बाद ही अवैध संबंधों के शक में गला दबाकर मार डाला….
नवीन समाचार, चंपावत, 10 अप्रैल 2023। (After love marriage, wife strangled to death on the suspicion of illegal relations) टनकपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बच्ची के पास गत फरवरी माह कलमठ में मिले महिला के शव की शिनाख्त आखिर करीब दो माह बाद हो गई है। साथ ही मामले का सनसनीखेज खुलासा भी हुआ है कि महिला की हत्या उसके पति ने ही, अवैध संबंधों के शक में की थी। उनकी शादी को करीब 3 वर्ष ही हुए थे। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़ें : घिनौनी हरकत, लिव-इन में रहने वाली शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी की यौन संतुष्टि के लिए उसे खुद नाबालिग बच्ची परोस दी…
चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पिंचा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गत दो फरवरी को ग्राम प्रधान ग्राम बिचई ने अज्ञात महिला का शव रेलवे पटरी के कलमठ के नीचे पड़ा होने की सूचना दी थी। इस सूचना पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर अज्ञात महिला के शिनाख्त के प्रयास किये और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर तीन फरवरी को थाना कोतवाली टनकपुर में अज्ञात के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 302 व 201 के तहत हत्या के अभियोग में मुकदमा पंजीकृत किया। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड कोरोना अपडेट: तीन माह बाद आए एक दिन में सर्वाधिक मामले, 13 में से 10 जिलों में आए नए मामले
मृतका की शिनाख्त के प्रयास करते हुए चार अप्रैल को थाना भोजीपुरा बरेली उत्तर प्रदेश की सूचना पर मृतका की शिनाख्त 22 वर्षीय मुस्कान पुत्री हसमत खां पत्नी रिजवान निवासी ग्राम धंधोरा धंघोरी थाना भोजीपुरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रुप में हुई। विवेचना में पता चला कि मुस्कान ने वर्ष 2020 में अपने ही गाँव के रहने वाले रिजवान पुत्र सईद खां के साथ प्रेम विवाह किया था। यह भी पढ़ें : रिजॉर्ट में चल रही रेव पार्टी व देह व्यापार का भंडाफोड़, 5 लोग हिरासत में, 15 युवतियां भी बरामद….
शक के आधार पर बेल्डिंग का काम करने वाले महिला के पति रिजवान को गिरफ्तार किया गया, तो उसने बताया कि उसके मुस्कान पर अवैध सम्बन्धों का शक था। इसलिए उसने उसे पहले मुम्बई ले जाकर वहां हाजी अली दरगाह से समुद्र में धक्का देकर हत्या करने की योजना बनायी थी। यह भी पढ़ें : सुहागरात पर पति को सोता छोड़कर घर से नगदी व जेवहरात ले फरार हुई नैनीताल निवासी दुल्हन!
लेकिन वहां सफल न होने पर वह मुस्कान को 26 जनवरी 2023 को घुमाने के बहाने टनकपुर लाया और रात्रि में एक होटल में रुककर दूसरे दिन 27 जनवरी की सुबह मुस्कान को अपने भरोसे में लेकर ग्राम बिचई के पास रेलवे पटरी पर बनी पुलिया के नीचे कलमठ में ले जा कर उसके पहने दुपटे से उसका गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। यह भी पढ़ें : शादीशुदा महिला ने सोशल मीडिया पर डाला बच्चे का अश्लील वीडियो ! चाइल्ड पोर्नोग्राफी में मामला दर्ज..
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।