हल्द्वानी के बहुचर्चित मामले में प्रेमी को सांप से डसवा कर मारने वाली ‘जहरीली नागिन’ जेल से बाहर आयी…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 10 अगस्त 2024 (Murder by Snake biting-Accuse Mahi-Dolly release)। प्रदेश भर में चर्चा रहे हल्द्वानी के चर्चित अंकित चौहान हत्याकांड की मुख्य आरोपित जहरीली नागिन और न जाने क्या-क्या कही गयी डॉली आर्या उर्फ माही सिंह जेल से रिहा हो गई है। उसे न्यायालय ने जमानत दे दी है, जबकि उसके इस हत्याकांड के सहयोगी अभी भी सलाखों के पीछे हैं। माही पर अपने प्रेमी अंकित को सांप से डसवा कर मारने का आरोप है। माही और उसके प्रेमी को रुद्रपुर पुलिस ने बीते वर्ष 23 जुलाई को तब गिरफ्तार किया था, जब वह आत्मसमर्पण के लिए अपने अधिवक्ता से मिलने जा रही थी। देखें वीडिओ :
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड में माही का साथ उसके प्रेमी हल्दूचौड़ निवासी दीप कांडपाल, अदकाटा भोजीपुरा बरेली निवासी सपेरा रमेश नाथ, नौकर हैदरगंज पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी राम अवतार और उसकी पत्नी ऊषा देवी ने दिया था और अंकित की हत्या माही के घर में की गई।
माही के अलावा इस मामले में सभी आरोपित अभी भी जेल में हैं। नौकर और उसकी पत्नी हल्द्वानी जेल में और उसका प्रेमी व सपेरा नैनीताल जेल में बंद हैं। न्यायालय से जमानत मिलने के बाद 2 अगस्त को माही उपकारागार हल्द्वानी से रिहा हुई। जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि माही जमानत पर रिहा हुई है। 2 अगस्त को वह जेल से निकली। माही को उसकी बहन के सुपुर्द किया गया।
पुलिस की चूक और सीसीटीवी बना माही की जमानत की वजह (Murder by Snake biting-Accuse Mahi-Dolly release)
पुलिस की चार टीमों ने इस मामले सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तरीकों से सर्विलांस जांच की। माही की कॉल डिटेल से पता चला कि माही घटना से पहले अंकित, सपेरे रमेश और दीप कांडपाल से लगातार बात कर रही थी। अंकित की कार माही के घर जाते-आते, भुजियाघाट, गौलापार और फिर तीनपानी रेलवे क्रॉसिंग के पास दिखी। उसी रात एक कार तीनपानी पहुंची। वह अंकित की कार के बगल में ढाई मिनट रुकी। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में अन्य आरोपित तो नजर आए, लेकिन माही का चेहरा नहीं दिखा और यही माही की जमानत की वजह बनी।
घटना का विवरण (Murder by Snake biting-Accuse Mahi-Dolly release)
अपनी तरह के इस अनूठे व जघन्य हत्याकांड की जांच में यह प्रकाश में आया था कि अंकित की हत्या उसकी कथित प्रेमिका गोरापड़ाव निवासी डॉली आर्या उर्फ माही सिंह ने अपने दूसरे प्रेमी दीप कांडपाल तथा नौकर व नौकरानी राम अवतार व उषा तथा सपेरे रमेश नाथ की मदद से खुद ‘नागिन’ जैसी भूमिका निभाते हुए सांप से कटवाकर की थी। इस बात का खुलासा सपेरे रमेश नाथ ने भी किया।
दरअसल 15 जुलाई 2023 को तीनपानी गोलापास गौला बाइपास रोड पर एक कार के अंदर संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति के होने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ की गई तो वहां नीले रंग की पोलो कार संख्या यूके04क्यू-1574 की पिछली सीट पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा था जिसकी शिनाख्त अंकित चौहान पुत्र धर्मपाल चौहान के रूप में हुई। उसे चिकित्सालय ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में मृतक की बहन ईशा चौहान की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। मृतक अंकित की पोस्टमार्टम व पंचायतनामा के पश्चात पुलिस कार्यवाही में बारीकी से निरीक्षण करने पर पाया गया कि उसके दोनों पैरों के पिछले हिस्से में दो बार सांप के काटने के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सर्पदंश की पुष्टि हुई।
इस मामले में 18 जुलाई को रमेश नाथ नाम के सपेरे को गिरफ्तार किया गया 17 जुलाई 2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने चारों आरोपितों माही उर्फ डॉली, दीपू कांडपाल, राम अवतार व उषा देवी पर 25-25 हजार रुपये व आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने 50,000 रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी।
23 जुलाई को पुलिस टीमों के ताबड़तोड़ दबिश व कार्यवाही से दबाव में आये हत्याकांड के मुख्य आरोपित डॉली आर्या को उसके प्रेमी दीपू कांडपाल के साथ अधिवक्ता से संपर्क करने की कोशिश के दौरान एएन झा इंटर कॉलेज के समीप रुद्रपुर से गिरफ्तार किया। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपितों ने अपने जुर्म का इकबाल कर लिया।
इसलिए की अंकित की हत्या-कई लोगों से बनाए शारीरिक संबंध (Murder by Snake biting-Accuse Mahi-Dolly release)
प्रेमपुर लोश्ज्ञानी में परिवार के साथ रहने वाली माही उर्फ डॉली आर्या ने बताया कि वह वर्ष 2008 में बचपन के प्रेमी द्वारा धोखा दिए जाने से आहत होकर घर छोड़कर अलग रहने लगी थी। इस दौरान वह हल्द्वानी में गलत धंधा करने वाली महिलाओं के संपर्क में आ गई थी और उनके साथ उसने भी गलत काम करना शुरू कर दिया था।
इस दौरान 2016 में दीप कांडपाल निवासी मोटाहल्दू से उसकी मुलाकात हुई। तब से दीप कांडपाल उसका दोस्त बन गया और उसके घरेलू आदि कामों में मदद करने लगा। इस दौरान माही और दीप कांडपाल के शारीरिक संबंध भी बन गए तथा वर्ष 2017 में माही द्वारा अर्जुनपुर में प्लॉट खरीदकर अपना मकान बनाया।
वर्ष 2020 में हल्द्वानी के किसी जानने वाले की मदद से उसकी मुलाकात गाड़ी खरीदने को लेकर अंकित से हुई। इस बीच अंकित व माही की भी दोस्ती हो गई। अंकित माही के घर आने-जाने लगा। वह हर शनिवार माही के घर में ही रहता था और दोनों आपस में पार्टी करते थे और दोनों साथ में शराब भी पीते थे। अंकित से दोस्ती होने के उपरांत कुछ समय बाद अंकित माही को लेकर ज्यादा गंभीर होने लगा और वह छोटी-छोटी बात पर माही को टोकने लगा और माही के अन्य लोगों से बात करने व बाहर जाने पर रोक-टोक लगाने लगा।
इस कारण माही अपने अन्य ग्राहकों के पास नहीं जा पा रही थी और उसके आय के स्रोत बंद होने लगे। इस बात को लेकर अंकित आये दिन माही के साथ शराब पीकर गाली-गलौच और मारपीट करने लगा। दोनों के बीच कई बार झगड़े हुए एवं कई बार अंकित द्वारा उसके घर में तोड़फोड़ भी की गई। अंकित की एक अन्य लड़की से दोस्ती की बात को लेकर भी माही उससे नाराज रहने लगी और अंकित के व्यवहार से उसे पता चल गया था कि वह उससे शादी नहीं करेगा वह सिर्फ उसका उपयोग कर रहा है।
इस कारण धीरे-धीरे माही के अंदर अंकित के प्रति द्वेष भावना पनपने लगी तथा अंकित के व्यवहार को लेकर दीप कांडपाल भी आपत्ति करने लगा था क्योंकि दीप कांडपाल ज्यादातर माही के घर में ही रहता था और उसके संबंध माही से स्वच्छंद नहीं बन पा रहे थे इस कारण उसने भी अंकित को रास्ते से हटाने के लिए माही से कहा।
इस दौरान माही अपने पारिवारिक समस्याओं के चलते पूजा पाठ आदि विधि-विधानों में भी विश्वास करने लगी और अपने परिचित के माध्यम से रमेश नाथ सपेरे से उसकी मुलाकात हुई। वर्ष 2022 में माही ने सपेरे के माध्यम से अपने घर में कालसर्प दोष की पूजा की। इस दौरान सपेरा पूजा के लिए जंगल से सांप पकड़कर लाया था और पूजा का विधान पूरा कर सांप को जंगल में छोड़ दिया था। माही ने सपेरे रमेश नाथ से 6 महीने पहले दीक्षा ग्रहण की तब से सपेरे का उसके घर आना-जाना शुरू हो गया और माही के सपेरे से भी शारीरिक संबंध बन गये।
एक साल पहले आदर्श नर्सरी के पास रहने वाली उषा देवी को माही ने अपने घर में नौकरी पर रखा। माही के घर में दीपक कांडपाल, उषा देवी और सपेरा रमेश नाथ मुफ्त में ही रहते थे। दीपक और उषा घरेलू कामकाज में मदद करते थे जबकि सपेरा पूजा पाठ में माही की मदद करता था।
पुलिस पूछताछ में माही ने बताया कि अंकित के कारण उसके पास पैसा कम आने लगा और वह आर्थिक तंगी में आ गई। उसने अपने मकान की रजिस्ट्री गिरवी रखकर ढाई लाख रुपये का कर्जा भी लिया। ऐसे में माही ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंकित को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया और सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया।
इसके लिए 14 जुलाई की दोपहर दीपक व सपेरे रमेश नाथ को माही ने अंकित की हत्या करने का निर्देश दिया। इस पर रमेश नाथ ने माही के मकान के पास जंगल से एक जहरीला सांप पकड़कर प्लास्टिक की बॉटल में रख दिया। इसके बाद देर शाम माही ने अंकित को फोन कर उसके घर में बुलाया। इस पर अंकित अपने पिता की स्कूटी लेकर माही के घर गया। वहां माही व अंकित ने शराब पी और देर रात दोनों का झगड़ा हुआ।
ऐसे की हत्या (Murder by Snake biting-Accuse Mahi-Dolly release)
देर रात 2 बजे अंकित सो गया और इसी बीच माही ने अंकित के दोनों पैर बांध दिए और दीपक व सपेरे रमेश नाथ को बुलाया। दीपक ने अंकित का हाथ पकड़ लिया और सपेरे ने सांप को बॉटल से बाहर निकालकर उसके पैरों पर 2 बार डंसवाया। इस पर अंकित की आंख खुल गई और वह चिल्लाया तो माही ने उसके मुंह पर तकिया रख दिया। इस बीच अंकित ने खिड़की का शीशा तोड़ने की कोशिश की लेकिन वह खुद को बचा नहीं सका।
अंकित के मरने पर दीपक और सपेरे ने उसकी बॉडी को सिट्टी नाले के पास रेलवे ट्रैक के किनारे गाड़ी में रख दिया और कार की चाबी माही को दे दी। इसके बाद माही ने राम अवतार को अपने मकान में अंकित का बचा सामान फेंकने के लिए बुलाया और इसके बाद माही सभी आरोपितों को लेकर हल्द्वानी से उत्तर प्रदेश के लिए फरार हो गई थी।
की थी पुलिस की रिवाल्वर से खुद को गोली मारने की कोशिश (Murder by Snake biting-Accuse Mahi-Dolly release)
बताया गया था कि गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने माही को पूछताछ के लिए ले जाने के लिए गाड़ी में बैठाया तो उसने पुलिस की गाड़ी में ही खुदकुशी करने की कोशिश की थी। उसने पुलिस की रिवाल्वर छीनकर अपनी कनपटी पर रख दी थी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने होशियारी दिखाते हुए उसकी कोशिश नाकाम कर दी थी। (Murder by Snake biting-Accuse Mahi-Dolly release, Haldwani, Ankit Chauhan Murder Case, Nagin, Jahrili)
माही ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अंकित की हत्या करने के बाद वह दीपक व सपेरे के साथ फरार हो गई थी और नेपाल जाने की फिराक में थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे पकड़ लिया। मामले की विवेचना कर रहे उप निरीक्षक हेमंत खाती ने बताया कि अंकित की हत्या की साजिश में शामिल माही और दीपक कांडपाल ने ही उसकी हत्या की योजना बनाई थी। (Murder by Snake biting-Accuse Mahi-Dolly release, Haldwani, Ankit Chauhan Murder Case, Nagin, Jahrili)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Murder by Snake biting-Accuse Mahi-Dolly release, Haldwani, Ankit Chauhan Murder Case, Nagin, Jahrili Nagin, Dolly Arya, Mahi Singh, Poisonous serpent, Killed her lover by Snake bite, Released from jail, Girlfriend Killed Boyfriend, Killed Lover, Gorapadav, Deep Kandpal, Sapera)