नैनीताल जनपद में 6 विशेष लोक अभियोजक नियुक्त, रॉयल सोसाइटी ऑफ बायलॉजी लंदन के फेलो बने डॉ. सामंत
नैनीताल जनपद में 6 विशेष लोक अभियोजक नियुक्त (Nainital-6 Special public prosecutors Appointed)
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 जुलाई 2024 (Nainital-6 Special public prosecutors Appointed)। उत्तराखंड शासन के गृह अनुभाग ने नैनीताल जनपद में विभन्न अधिनियमों के लिये 6 विशेष लोक अभियोजक नियुक्त कर दिये हैं। संयुक्त निदेशक-विधि नैनीताल हीरा सिंह को विशेष न्यायाधीश-गैंगस्टर अधिनियम व जिला शासकीय अधिवक्ता-फौजदारी सुशील कुमार शर्मा को एससी-एसटी अधिनियम, विद्युत अधिनियम, दिव्यांगजन अधिनियम, बाल अपराधी व यूपीआईडी एक्ट का विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है।
इसके अलावा सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता नवीन जोशी को पॉक्सो अधिनियम तथा पूर्व की भांति पुलिस चालानी से संबंधित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, अभियोजन अधिकारी नैनीताल श्रद्धा रावत को विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर अधिनियम, दीपा रानी को विजीलेंस व पुलिस चालानी से संबंधित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम एवं सुनीता भट्ट को पॉक्सो अधिनियम के लिये नियुक्त किया है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
रॉयल सोसाइटी ऑफ बायलॉजी लंदन के फेलो बने डॉ. सामंत
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के एलुमनी सेल यानी पूर्व छात्रों के संगठन के उपाध्यक्ष तथा जीबी पंत संस्थान में वैज्ञानिक, कुलु के प्रभारी वैज्ञानिक तथा हिमालयन एफआरआई शिमला के निदेशक रहे फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेस डॉ. शेर सिंह सामंत को रॉयल सोसाइटी ऑफ बायलॉजी लंदन के फेलो बन गये हैं। इस आशय का प्रमाण पत्र रॉयल सोसाइटी ऑफ बायलॉजी लंदन के के चीफ एक्जीक्यूटिव मार्क डाउन ने जारी किया है। वर्तमान में डॉ. सामंत यूकॉस्ट के एमीरेट साइंटिस्ट तथा मानस खंड साइंस सेंटर अल्मोड़ा में कार्य कर रहे है।
वह फेलो ऑफ लिनियन सोसाइटी लंदन तथा टैक्सोनॉमी, वन पारिस्थितिक, जैवविविधता के संरक्षण एवं प्रबंधन, हैबिटेट इकोलॉजी तथा हिमालयन फ्लोरिस्टिक एवं मेडिसिनल प्लांट्स के एक्सपर्ट एवं डॉ. वाईपीएस पांगती शोध संस्थान के उपाध्यक्ष भी है। डॉ. सामंत के निर्देशन में 32 विद्यार्थी पीएचडी कर चुके हैं और उनके 360 शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। वह 15 पुस्तकें, 130 बुकलेट तथा 40 प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी लिख चुके हैं और पौधों के कई नई प्रजातियां विश्व के लिए खोज चुके है।
वह फेलो ऑफ एथनोबॉटनी केयर हिमालय अवार्ड, राजभाषा शील्ड, ग्रीन मैप्पल फाउंडेशन अवार्ड, आईसीएफआरई अवार्ड से भी सम्मानित किए जा चुके हैं। उनकी उपलब्धि पर डॉ. बीएस कालाकोटी, प्रो. जीएस रावत, डॉ. जीसी जोशी, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. मीना पांडेय, डॉ. गोकुल सत्याल, डॉ. श्रीकर पंत, डॉ. मनोहर लाल सहित कूटा अध्यक्ष एवं महासचिव डॉ. विजय कुमार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। (Nainital-6 Special public prosecutors Appointed)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-6 Special public prosecutors Appointed, Nainital, Special public prosecutors, Appointment, Appointed, Nainital district, Dr. SS Samant, Royal Society of Biology London, London, Royal Society of Biology)