नैनीताल से आज भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित 5 पार्टियों के व कुल 7 प्रत्याशियों ने कराये नामांकन, 1 ने बिगाड़े राजनीतिक समीकरण
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 27 मार्च 2024 (Nainital-7/10 Candidates Today Filed Nominations)। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट से लोक सभा चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 7 प्रत्याशियों ने नामांकन किये। इससे पूर्व 3 प्रत्याशियों ने नामांकन कराये थे। इस प्रकार कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन कराये हैं। आगे गुरुवार 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह सबसे पहले निर्दलीय रमेश कुमार पुत्र नरेश चन्द्र ने 11.19 बजे, जीवन चंद्र उप्रेती पुत्र मोती राम उप्रेती ने भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी से 12.10 बजे, अजय भट्ट पुत्र कमलापति भट्ट ने भाजपा से अपराह्न 12.28 बजे, अखिलेश कुमार पुत्र धरमवीर सिंह ने अखिल भारतीय परिवार पार्टी से 1.08 बजे नामांकन किया।
इनके अलावा निर्दलीय हितेश पाठक पुत्र कैलाश चंद्र पाठक ने 1.50 बजे, प्रकाश जोशी पुत्र नारायण दत्त जोशी ने कांग्रेस पार्टी से 2 बजे और अख्तर अली पुत्र अब्दुल कलीम ने बसपा के टिकट पर 2.44 बजे उधमसिंह नगर के जिला अधिकारी के न्यायालय कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर उदय राज सिंह के समक्ष अपने नामांकन दाखिल किए।
इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रत्याशियों को संविधान की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर डेजिगनेटेड रिटर्निग ऑफिसर मनीष बिष्ट भी मौजूद रहे। (Nainital-7/10 Candidates Today Filed Nominations)
बसपा से अल्पसंख्यक प्रत्याशी आने से बदले राजनीतिक समीकरण (Nainital-7/10 Candidates Today Filed Nominations)
नैनीताल। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट से बसपा ने एकमात्र अल्पसंख्यक अख्तर अली को प्रत्याशी बनाया है। यदि बसपा के प्रत्याशी अपने परंपरागत मतों के साथ अल्पसंख्यक मत भी हासिल कर पाते हैं तो अल्पसंख्यक आबादी व मतों की प्रचुरता वाली इस सीट पर भाजपा-कांग्रेस के राजनीतिक समीकरण बिगड़ सकते हैं। खासकर इससे कांग्रेस का नुकसान और भाजपा को लाभ मिलने की संभावना जतायी जा रही है। (Nainital-7/10 Candidates Today Filed Nominations)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-7/10 Candidates Today Filed Nominations)