नैनीताल चिड़ियाघर के वन दारोगा कमरे में गिरे और हो गयी मौत
-हृदयाघात बताया जा रहा प्रथमदृष्टया कारण
नवीन समाचार, नैनीताल, 13 जुलाई 2024 (Nainital Forest Inspector dies under Suspicious)। जिला मुख्यालय स्थित गोविंद बल्लभ पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान यानी नैनीताल चिड़ियाघर में वन दारोगा के पद पर कार्यरत राजेंद्र कुमार जोशी की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी है। वह 56 वर्ष के थे।
बताया गया है कि जोशी चिड़ियाघर में ही बने सरकारी आवास में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे। उनका बेटा रुद्रपुर में फार्मेसी की और बेटी नगर के ही एक विद्यालय पढ़ाई कर रहे हैं। चिड़ियाघर में वह वन्य जीवों के लिये बनने वाले भोजन के किचन की जिम्मेदारी संभालते थे और सुबह साढ़े नौ बजे किचन में खाद्य सामग्री देकर आये। उनके द्वारा बच्ची को स्वयं विद्यालय छोड़कर आने की बात भी कही जा रही है।
नैनीताल चिड़ियाघर में कल रहेगा अवकाश
नैनीताल। वन दारोगा राजेंद्र कुमार जोशी के आकस्मिक निधन के कारण रविवार 14 जुलाई को नैनीताल चिड़ियाघर में वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने अवकाश घोषित कर दिया गया है। आम लोग एवं सैलानी इस दौरान वन्य जीवों के दर्शन नहीं कर पाएंगे।
घर के अंदर ही अचानक गिर पड़े (Nainital Forest Inspector dies under Suspicious)
बताया गया है कि इसके बाद वह नहाने के लिये जा रहे थे, तभी घर के अंदर ही अचानक गिर पड़े। इस पर उनकी पत्नी ने शोर मचाया तो अन्य चिड़ियाघर कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें घर से बाहर लाये तो वह अचेत हो गये थे। इसी अवस्था में उन्हें चिड़ियाघर कर्मी बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर तल्लीताल थाने से पहुंचे एएसआई संदीप नेगी पंचायतनामा सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी करा रहे हैं। प्रथमदृष्टया मृत्यु का कारण हृदयाघात माना जा रहा है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं चिड़ियाघर व वन विभाग के कर्मी भी दुःखी हैं। बताया गया है कि स्वर्गीय जोशी 5 भाइयों में तीसरे नंबर के थे। वह 2009 में वन रक्षक और 2020 में वन दारोगा बने थे और बरसों से चिड़ियाघर में ही रहते हैं। (Nainital Forest Inspector dies under Suspicious)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital Forest Inspector dies under Suspicious, Nainital, Suspicious Death, Maut, Died, Death, Shok Suchana, Nainital Zoo, Forest inspector dies)