नैनीताल की महिला स्वास्थ्य कर्मी से चेक बाउंस के मामले में 6 माह की कैद व 15 हजार अतिरिक्त अर्थदंड की सजा
नवीन समाचार, नैनीताल, 7 सितंबर 2024 (Nainital-Imprisonment in Cheque bounce Case)। नैनीताल की एक महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा दर्ज कराए गए चेक बाउंस के मामले में न्यायालय ने रुड़की निवासी अभियुक्त नईम सिद्दीकी को 6 महीने के कारावास और चेक की धनराशि के साथ 15 हजार रुपये अतिरिक्त अर्थदंड से दंडित किया है।
महिला ने अभियुक्त से जमीन का सौदा किया था (Nainital-Imprisonment in Cheque bounce Case)
coमामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से बताया गया कि नैनीताल निवासी पीड़िता दीप्ति धामी ने रुड़की में अपने बच्चों की शिक्षा के लिए नईम सिद्दीकी से ₹15.5 लाख में जमीन का सौदा किया था। बाद में किसी कारणवश वह जमीन नहीं खरीद सकीं, जिस पर उन्होंने नईम से अपनी धनराशि वापस मांगी। इस पर नईम ने दीप्ति को ₹15.5 लाख का चेक दिया, जो बाउंस हो गया।
इसके बाद दीप्ति धामी ने अपने अधिवक्ता दीपक रुवाली के माध्यम से न्यायालय में एनआई एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कराया। मामले की सुनवाई के बाद अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय आयशा फरहीन ने अभियुक्त को दोषी मानते हुए 6 महीने के कारावास और ₹15,65,000 के प्रतिकर के रूप में अर्थदंड लगाया। इसमें से ₹15.6 लाख शिकायतकर्ता को दिए जाएंगे और शेष ₹5,000 राजकोष में जमा किए जाएंगे। (Nainital-Imprisonment in Cheque bounce Case)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nainital-Imprisonment in Cheque bounce Case, Court News, Imprisonment in Cheque bounce Case, Cheque bounce Case, Cheque bounce of a female health worker of Nainital,)