नैनीताल : पानी के भूमिगत टेंक में गिरा गुलदार, करीब 4 घंटे की मशक्कत व 11 घंटे बाद बचाया जा सका…
नवीन समाचार, नैनीताल, 29 मई 2024 (Nainital-Leopard fell in underground Water Tank)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के बेतालघाट विकासखंड के तल्लागांव स्थित एक स्टोन क्रशर की भूमिगत पानी की टंकी में बुधवार तड़के एक गुलदार गिर गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे भूमिगत पानी की टंकी में गिरा (Nainital-Leopard fell in underground Water Tank)
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे साईं स्टोन क्रशर के भूमिगत पानी की टंकी में एक गुलदार गिर गया। बुधवार सुबह करीब 9 बजे जब पंप ऑपरेटर पानी खोलने गया तो गुलदार को टंकी में फंसा देखकर उसने इसकी सूचना वन और राजस्व विभाग को दी। मौके पर पहुंचे उपप्रभागीय वनाधिकारी राजकुमार, कोसी रेंज की वन क्षेत्राधिकारी सोनल पनेरू, पशुचिकित्सक डॉ. हिमांशु पांगती व उपराजिक कोसी वनक्षेत्र ललित मोहन आर्य ने गुलदार को बचाने के लिये अभियान चलाया।
दोपहर बाद करीब 2 बजे यानी करीब करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद टेंक में गिरने के 11 घंटों के बाद किसी तरह गुलदार को सीढ़ियों के सहारे सुरक्षित टंकी से बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया गया। कोसी रेंज की रेंजर पनेरू ने बताया कि गुलदार को टेंकुलाइज करने की जरूरत नहीं पड़ी। बताया कि टैंक में गिरा तेंदुआ लगभग 5 वर्ष की उम्र का नर था। उन्होंने कहा कि पानी का टैंक खुला रखने वाले क्रशर संचालक को टैंक को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। (Nainital-Leopard fell in underground Water Tank)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Leopard fell in underground Water Tank)