‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 7, 2024

नैनीताल में बड़ा मामला: घर के विवाद में वृद्धा और व पोते से की गई मारपीट, बीच-बचाव में आए बेटे की मौत (Nainital men hatya)

0

Nainital men hatya, A shocking incident unfolded in Nainital involving a domestic dispute that led to the assault of an elderly woman, her son, and grandson within the confines of their own home. Tragically, the son lost his life while attempting to rescue his family members. The Naveen Samachar reports that the police have registered assault charges against the accused individuals following the complaint lodged by the old woman. Stay updated on this developing case as the investigation unfolds and justice is sought for the victims.

A Cloth Wrapped around the Neck of a Child, Unfortunate, Woman Suicide Dehradun, Hotel men, Maut, Disaster, Youth committed suicide, Youth, Suicide, Aatmhatya, Atmhatya, Yuva ne ki Aatmhatya, Yuvak ne ki Aatmhatya, Yuvti ne ki Aatmhatya, Drowned their Friend in Water,

नवीन समाचार, नैनीताल, 6 जून 2023। (Nainital men hatya) नगर में एक वृद्ध महिला एवं उनके बेटे व पोते के साथ उन्हीं के घर में रहने वाले युवकों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में वृद्धा की शिकायत पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। 

कोतवाली मल्लीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार धनी देवी उर्फ धना देवी पत्नी जगदीश लाल निवासी हंस निवास मल्लीताल नैनीताल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्ही के भवन में रहने वाले 30 वर्षीय प्रकाश उर्फ प्रवीण कुमार पुत्र दिनेश लाल व 25 वर्षीय गौरव कुमार उर्फ गौरी पुत्र दिनेश लाल ने रात्रि में उनके व उनके पोते के साथ मारपीट की। इस पर उनका पुत्र संजय लाल बीच-बचाव के लिए आया तो दोनों आरोपितों ने उसके साथ भी धक्का-मुक्की की। इससे वह बेहोश हो गया। उसे उपचार के लिए बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इस पर थाना मल्लीताल में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 व 323 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक अविनाश मौर्य को सोंपी गयी। आगे वरिष्ठ पुलिस महोदय द्वारा दिए गए आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी के आदेशों पर उप निरीक्षक अविनाश मौर्य व वरिष्ठ आरक्षी अवधेश शर्मा की टीम ने दोनो आरोपितों को उनके घर हंस निवास से गिरफ्तार कर लिया। नगर कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि दोनों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

विवेचनाधिकारी अविनाश मौर्य ने बताया कि पीड़ित एवं आरोपित एक ही परिवार के हैं और एक ही तीन मंजिला भवन में ऊपर-नीचे की मंजिल में रहते हैं। उनमें पहले से ही मकान के स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद में मारपीट के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसलिए गैर इरादतन हत्या की धारा में अभियोग दर्ज किया गया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page