Must Read : क्रिसमस पर्व और नववर्ष के लिए नैनीताल पुलिस ने बनाई नई यातायात योजना, जानकर ही आयें…
नवीन समाचार, नैनीताल, 22 दिसंबर 2024 (Nainital-New Traffic Plan for Christmas-New Year)। आगामी क्रिसमस पर्व और नववर्ष से पहले ही इस सप्ताहांत नैनीताल में भारी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं। इसे देखते हुए नैनीताल पुलिस प्रशासन ने क्रिसमस पर्व और नववर्ष के लिए नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, और अन्य पर्यटन स्थलों पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संभावित भीड़ को देखते हुए यातायात प्रबंधन के लिए विशेष योजना बनाई है। योजना के तहत 24 दिसंबर 2024 से 26 दिसंबर 2024 और 30 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक यह यातायात डायवर्जन योजना बनाई गई है :
कैची धाम हेतु यातायात डायवर्जन योजना (30 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक)
-
काठगोदाम-ज्योलीकोट-भवाली मार्ग से आने वाले वाहनों को नैनी बैण्ड द्वितीय, सेनीटोरियम भवाली, रातीघाट बाईपास मार्ग और परिवहन पार्किंग भवाली में पार्क कर शटल सेवा से कैची धाम भेजा जाएगा। पहाड़ी क्षेत्रों (अल्मोड़ा, बागेश्वर आदि) जाने वाले वाहन रामगढ़ तिराहे से डायवर्ट होंगे।
-
काठगोदाम-भीमताल मार्ग से आने वाले वाहन: भीमताल विकास भवन, फरसौली रोडवेज और रामलीला ग्राउंड भवाली में पार्क कर शटल सेवा से कैची धाम भेजा जाएगा। पहाड़ी क्षेत्रों के वाहन खुटानी बैण्ड से डायवर्ट होंगे।
-
हल्द्वानी लौटने वाले वाहन: अल्मोड़ा, बागेश्वर, रानीखेत से आने वाले वाहन क्वारब पुल और मोना-नथुवाखान-रामगढ़ होते हुए हल्द्वानी भेजे जाएंगे।
-
कैची धाम पार्किंग भरने पर: शटल सेवा जंगताल बैरियर तक संचालित होगी और श्रद्धालु वहां से पैदल कैची धाम जाएंगे।
-
वीआईपी और सरकारी वाहन की पार्किंग: वीआईपी वाहन कैची धाम पार्किंग में और सरकारी वाहन हरतपा मोड़ पर पार्क होंगे।
-
अल्मोड़ा-बागेश्वर मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पनीराम ढाबे के पास रोका जाएगा और वहां से श्रद्धालु पैदल कैची धाम जाएंगे।
क्रिसमस पर्व हेतु हल्द्वानी यातायात डायवर्जन प्लान (24 दिसंबर 2024 से 26 दिसंबर 2024 तक) (Nainital-New Traffic Plan for Christmas-New Year)
-
बरेली रोड और रामपुर रोड मार्ग से आने वाले वाहन: बरेली रोड के वाहन तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते हुए नैनीताल, भीमताल, भवाली, और अल्मोड़ा की ओर जाएंगे। रामपुर रोड के वाहन रुद्रपुर मोड़ से लालकुआं और गौला बाईपास के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
-
कालाढूंगी मार्ग के वाहन: कालाढूंगी तिराहे से वाया मंगोली नैनीताल और अन्य स्थानों की ओर डायवर्ट होंगे।
-
वाहनों का पार्किंग और शटल सेवा: यात्रा मार्ग में दबाव अधिक होने पर पर्यटक अपने वाहन गौलापार/काठगोदाम क्षेत्र में पार्क करेंगे और शटल सेवा द्वारा यात्रा करेंगे।
-
भारी वाहनों पर प्रतिबंध: सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
-
भवाली/भीमताल और नैनीताल से मैदानी क्षेत्र के वाहन: भवाली से रूसी बाईपास और कालाढूंगी मार्ग से डायवर्ट होंगे।
इसके पर्यटकों और आमजन से अनुरोध किया गया है कि दिए गए यातायात डायवर्जन प्लान का पालन कर ही यात्रा करें। (Nainital-New Traffic Plan for Christmas-New Year)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-New Traffic Plan for Christmas-New Year, Nainital News, Traffic Plan for Christmas-New Year, Christmas, New Year, Must Read, Nainital Police, New traffic plan for Christmas and New Year, Ttourism, Christmas 2024, New Year 2025, traffic diversion, Nainital traffic plan, Bhowali, Bhimtal, Kainchi Dham, Nainital police, tourist management, Uttarakhand tourism, holiday season, parking arrangements, shuttle service, VIP parking, road diversions, Almora, Bageshwar, Haldwani, Kaladhungi, heavy vehicle restriction, weekend tourism, crowd management, Holiday Travel,)