नयना देवी मंदिर में मधु-कैटभ दैत्यों के उद्धार व हरग्रीव अवतार की क
नवीन समाचार, नैनीताल, 22 मई 2023। नगर की आराध्य देवी श्री माँ नयना देवी मंदिर परिसर में श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के दूसरे दिन ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया को श्रोताओं की भारी भीड़ के बीच व्यास गद्दी पर विराजमान हल्द्वानी के आचार्य भुवन चंद्र त्रिपाठी ने संगीत के साथ आकर्षक तरीके से भगवती माता की कृपा से विष्णु भगवान के द्वारा मधु-कैटभ दैत्यों के उद्धार एवं भगवान के हयग्रीव अवतार की कथा सुनाई। देखें-सुनें श्रीमद् देवी भागवत कथा का पाठ :
इससे पूर्व प्रातःकाल में पंचदेव पूजन और देवी पूजन में मंदिर के न्यासी मनोज चौधरी के साथ महेश भट्ट ने सपत्नीक यजमान का दायित्व निभाया। गौरतलब है कि मंदिर सलाहकार समिति के सदस्य राजीव दुबे के निर्देशन में माँ नयना देवी मंदिर के फेसबुक पेज पर भी हजारों लोग भागवत कथा का श्रवण कर रहे हैं। माँ नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह और अवैतनिक सचिव हेमंत कुमार शाह ने बताया कि लोक कल्याण तथा नैनीताल नगर की समस्याओं के निराकरण के लिये काफी समय बाद इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा 28 मई तक जारी रहेगी। 29 मई को मंदिर के 140वें स्थापना दिवस के साथ ही भागवत कथा का समापन होगा। यह भी पढ़ें : नैनीताल से पेरिस : नैनीताल की 29 साल की ‘डॉली’ कान्स में डॉल जैसी ड्रेस में छायीं
सक्सेस व्यू मल्टी सर्विस लिमिटेड कम्पनी के पार्टनर का जमानत प्रार्थना पत्र खारिज
नैनीताल। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजाता सिंह की अदालत ने सक्सेस व्यू मल्टी सर्विस लिमिटेड कम्पनी के पार्टनर मृत्युंजय का जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया है। आरोपित के जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध करते हुए जिला शासकीय अधिवक्ता-फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि इस कंपनी मंे शिकायतकर्ता लाल राम पुत्र श्रीराम निवासी पश्चिमी राजीव नगर सहित अनेक लोगों ने आरडी व एफडी यानी आवर्ती एवं सावधि खाातों में बड़ी धनराशि जमा करायी थी। यह भी पढ़ें : युवक को भारी पड़ा सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो पोस्ट करना, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया संज्ञान, फिर…
प्रारम्भ में कम्पनी द्वारा संध्या कृषि मल्टीपरपज कॉरपोरेशन सोसाईटी के प्रपत्र दिखाकर बांड व रसीद तुरंत दे दी जाती थी, लेकिन बाद में रसीद देना भी बंद कर दिया गया। सितम्बर 2016 में कार्यालय की कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क खराब होने की बात कहकर कम्प्यूटर सही होने के बाद कार्यालय खुलने की बात कही गई। लेकिन कार्यालय नहीं खुला और उनके जमा कराये हुए रुपए नहीं लौटाए। आरोपित मृत्युंजय साहू कंपनी में पार्टनर सीएमडी व स्नेहा भट्टाचार्य एमडी तथा श्रीकांत भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इस आधार पर न्यायालय ने आरोपित का जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया। यह भी पढ़ें : नैनीताल : गुलदार की दहशत में युवक को लगी गोली
भवाली रोड पर दिख रहा गुलदार, दहशत
नैनीताल। नगर के भवाली रोड पर गुलदार दिखाई देने का दावा किया गया है। क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि बीती रात्रि भवाली रोड पर श्रीकृष्ण मंदिर के पास गुलदार देखा गया है। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाकर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड का ‘आकाश’ देश का नया सितारा….कौन है आकाश मधवाल जिनके लिए अंबानी परिवार ने खड़े होकर बजाईं तालियाँ ?
राज्यपाल ने किया नैनीताल राजभवन स्थित सचिवालय के पुनरुद्धार कार्यों का लोकार्पण
नैनीताल। प्रदेश के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सोमवार को नैनीताल राजभवन स्थित सचिवालय के पुनरुद्धार कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने राजभवन सचिवालय के कार्यालयों में किए गए नवीनीकरण कार्यों का अवलोकन भी किया। राजभवन सचिवालय में लोक निर्माण विभाग द्वारा किए गए नवीनीकरण कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने इस कार्य में शामिल सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव रविनाथ रमन, अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया व सहायक अभियंता प्रवेश कुमार भी उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर लंबे समय से बनाता रहा शारीरिक संबंध, गर्भपात भी कराया, फिर महंगा पड़ा शादी से इंकार
डीएम ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट
नैनीताल। राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से सोमवार को राजभवन नैनीताल में उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री विपिन सांघी ने शिष्टाचार मुलाकात की।इनके अलावा नैनीताल जनपद की नवनियुक्त जिलाधिकारी वंदना ने भी सोमवार को उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से नैनीताल राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्यपाल ने जिलाधिकारी से जिले की विकास योजनाओं आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। यह भी पढ़ें : विवाहिता की अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर की वायरल….
अब सभी आपातकालीन सेवाएं 112 नंबर से मिलेंगी
नैनीताल। जनसामान्य को विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘इमरजैंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम’ डायल 112 के अंतर्गत विभिन्न आपातकालीन नंबरों को एकीकृत किया गया है। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि पुलिस सेवा के 100 नंबर, अग्निशमन सेवा के 101, महिला हेल्प लाईन के 1090 को डायल 112 में एकीकृत किया गया है। यह भी पढ़ें : स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरवर्ग, विराट कोहली को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले बाबा नीब करौरी व उनके कैंची धाम के बारे में सब कुछ
तल्लीताल पुलिस ने विक्षिप्त महिला को उसके परिजनों को सोंपा
नैनीताल। नैनीताल जनपद के दूरस्थ बेतालघाट गांव के अपने घर से लापता होकर एक महिला नैनीताल पहुंच गई। तल्लीताल थाना पुलिस ने उसे उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भवाली रोड स्थित स्टेट बैंक तल्लीताल की सीढ़ियों में बीती शाम को एक महिला गुमशुम अवस्था में बैठी हुई मिली। सूचना पर पहुंची तल्लीताल थाना पुलिस को आसपास के लोगों ने बताया कि यह महिला सुबह से इसी जगह पर बैठी हुई है। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण कुछ भी बता पाने में सक्षम नहीं थी। यह भी पढ़ें : हद है, शादी के 27 साल बाद पत्नी की ‘पर्सनल लाइफ’ बनी पति के लिए मुसीबत, पत्नी के दोस्त पति को धमका रहे, पत्नी भी कर रही पति से मारपीट
इस पर उसे सुरक्षा की दृष्टि से महिला आरक्षी द्वारा तल्लीताल थाना कार्यालय लाकर सुरक्षित बैठाया गया। पुलिस ने उसके बैग की तलाशी में मिले मतदान संबंधी प्रपत्रों के आधार पर बेतालघाट थाने से उसकी शिनाख्त करवाई। उसकी पहचान राधा देवी पत्नी महेंद्र निवासी सोन गांव बेतालघाट के रूप में हुई। सोमवार को उसे उसके परिजनों को तल्लीताल बुलाकर उनके पति के साथ सकुशल भेज दिया गया। महिला को उसके परिजनों से मिलाने में महिला आरक्षी सुमन राणा व पूनम ने उल्लेखनीय योगदान दिया। यह भी पढ़ें : पत्रकारिता को किया कलंकित, कथित पत्रकार रंगदारी लेने के आरोप में गिरफ्तार, पहले से जेल भी जा चुके, पत्रकार होने पर संदेह
पारंपरिक उत्पादों और कपड़े-कागज के थैलों का उपयोग करें: भट्ट
नैनीताल। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट सोमवार को विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय भम्रण पर नगर के सेंट जोसेफ कॉलेज में ‘प्लास्टिक फ्री नैनीताल’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से नगर के पर्यावरण दूषित होने से बचाने के लिए नैनीताल को प्लास्टिक मुक्त बनाने एवं अपने आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान देने की अपील की। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: उत्तराखंड के पूर्व आईएएस अधिकारी गिरफ्तार
उन्होंने पहाड़ो में प्रयोग में लाने वाले पोषक तत्व की जानकारी देते हुए कहा कि हमारे स्वास्थ के लिए मडुवा, झंगोरा व मक्का इत्यादि पारंपरिक उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने प्लास्टिक के बैग की जगह कपड़े या कागज के बैग का इस्तेमान करने पर भी बल दिया। इस अवसर पर नैनीताल विधायक सरिता आर्य के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, अल्का जीना, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, लक्ष्मण खाती, भावना मेहरा, गिरीश रंजन तिवारी, मोहित साह, शिवांशु जोशी, सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो, जेबा रजा, हिमांशु गुप्ता व धर्मेंद्र शर्मा के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: भाजपा नेता की बेटी की बहुचर्चित शादी फिलहाल रद्द
केंद्रीय मंत्री ने किया रोटरी क्लब के द्वारा स्थापित चिकित्सालय का शुभारंभ
नैनीताल। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट व विधायक सरिता आर्या ने सोमवार को जनपद के मेहरागांव में रोटरी क्लब के सौजन्य से स्थापित इंद्रशील चैरिटेबल हॉस्पिटल का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री भट्ट ने कहा कि रोटरी क्लब नैनीताल की ओर से यह सराहनीय पहल है। इससे स्थानीय निवासियों एवं ग्रामीणों को ईलाज कराने में सुविधा मिलेगी। इसके लिए उन्होंने रोटरी क्लब के पदाधिकारियों को बधाई भी दी। यह भी पढ़ें : शादी के 10वें दिन ही थम गया 7 जन्मों का सफर, फंदे पर लटकी मिली दुर्गूणे पर आई नवविवाहिता
बताया गया कि नए चिकित्सालय में एक्स-रे मशीन, ओपथोलमी यंत्र, आंखों की जांच की मशीनें एवं एंबुलेंस उपलब्ध है। रोटरी मंडल के अध्यक्ष पवन ने बताया कि इस अस्पताल में 20 रुपये की पर्ची पर निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, भावना मेहरा, अल्का जीना, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, लक्ष्मण सिंह खाती, नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र चनौतिया, मोहित साह व शिवांशु जोशी के साथ रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें : हद है, शादी के 27 साल बाद पत्नी की ‘पर्सनल लाइफ’ बनी पति के लिए मुसीबत, पत्नी के दोस्त पति को धमका रहे, पत्नी भी कर रही पति से मारपीट
पर्यटक वाहनों को बाहर रोके जाने पर चुंगी ठेकेदार ने जताई आपत्ति
नैनीताल। नगर की लेक ब्रिज चुंगी के ठेकेदार नवीन अग्रवाल ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर पर्यटकों के वाहनों को नगर के बाहर रोके जाने से हो रहे नुकसान के प्रति चेताया है। कहा है कि नगर पालिका द्वारा करोड़ों रुपये में ठेका दिया गया है। आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा पर्यटक वाहनों को बिना नगर की पार्किंग भरे ही रूसी बाइपास व नारायण नगर में रोका जा रहा है। इस कारण चुंगी पर वाहन नहीं पहुंचने से बड़ा नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में यह सुझाव भी दिया है कि लेक ब्रिज चुंगी को नगर के बाहर स्थापित किया जाए और जो वाहन वहां किसी कारण चुंगी न दें, उनके लिए वर्तमान स्थान पर भी चुंगी रहे। लिहाजा इस समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया गया है। यह भी पढ़ें : महिला सहित कथित पत्रकारों ने विजीलेंस के नाम पर मारा छापा, 1 लाख रुपए ले उड़े, चढ़े पुलिस के हत्थे…
महिलाओं को दी गई स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान की जानकारी
नैनीताल। नगर की ‘प्रयास’ नाम की सामाजिक संस्था ने निकटवर्ती आलूखेत गांव में ग्रामीण महिलाओं को एनीमिया और महिलाओं से जुड़ी समस्याओ के बारे में जागरूक किया। इस दौरान संस्था की सदस्य डॉ. नेहा गुप्ता ने महिलाओं को बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं अपने काम की वजह से अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं कर पा सकती हैं। लिहाजा महिलाओं में कमजोरी व खून की कमी व एनीमिया के लक्षण व उसके बचाव के बारे में जानकारी भी दी गई। यह भी पढ़ें : पत्रकारिता को किया कलंकित, कथित पत्रकार रंगदारी लेने के आरोप में गिरफ्तार, पहले से जेल भी जा चुके, पत्रकार होने पर संदेह
संस्था की नेहा बोहरा ने महिलाओं को मासिक धर्म के समय अपना खास ध्यान रखने, समय से खाना, प्रोटीन युक्त खाना, खून की कमी होने पर हरी सब्जियों, अनार, चुकंदर का जूस, लौकी का जूस व समय समय पर अपनी स्वास्थ्य जांच कराने पर बल दिया। कार्यक्रम में संगीता देवी, पार्वती देवी, दीपा देवी, गीता देवी, राखी देवी, कमला देवी व विनीता देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।