उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 16 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 12.8 मिलियन यानी 1.28 करोड़ से अधिक बार पढी गई अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

March 19, 2024

नैनीताल के आज 5 जून के चुनिंदा ‘नवीन समाचार’ (Nainital News 5 June 2023)

0

Nainital News 5 June 2023, Here are the selected news highlights from Nainital on June 5th. Kumaun University’s Department of Pharmaceutical Sciences has secured the 64th rank in the Union Ministry of Education’s ranking for the fourth consecutive year. The Vice President of the National Commission for Safai Karamcharis will be conducting a review meeting tomorrow. The Home Science exam results have been declared. In celebration of World Environment Day, a special cleaning campaign and millet fair were organized in Par Nagar. Additionally, a speech and painting competition took place, with Avantika emerging as the winner. A cleanliness campaign was carried out at Kainchi Dham, and a painting competition was organized at CRST.

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

कुमाऊं विवि के फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग को लगातार चौथे वर्ष केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से 64वीं रैंकिंग

नवीन समाचार, नैनीताल, 5 जून 2023। (Nainital News 5 June 2023) विगत चार वर्षों से उत्तराखंड के एक मात्र एनआईआरएफ रैंक्ड संस्थान कुमाऊं विवि के भीमताल स्थित सर जेसी बोस तकनीकी परिसर स्थित 1997 में स्थापित फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग को इस वर्ष भी भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय देश भर में 64वीं रैंक प्राप्त हुई है। विभागाध्यक्ष डॉ. अनीता सिंह ने इस उपलब्धि पर कहा कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एनआईआरएफ रैंकिंग में उत्तराखंड राज्य में स्थान पाने वाला एक मात्र संस्थान है और देशभर के अग्रणी संस्थानों में इस वर्ष 64 वे पायदान पर है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी का सहयोग हेतु आभार जताया है।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष कल लेंगी समीक्षा बैठक

नैनीताल। भारत सरकार के राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार सफाई कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षिक जीवन का अध्ययन एवं उनके पुर्नवास के लिए संचालित स्वरोजगार योजना कार्यक्रम की मंगलवार 6 जून को प्रातः 11.30 बजे से राज्य अतिथि गृह नैनीताल में समीक्षा करेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया है कि अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की सूचनाओं सहित बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय पर प्रतिभाग करें।

गृह विज्ञान के परीक्षा परिणाम घोषित

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने सोमवार को बीएससी होम साइंस के पहले, तीसरे व पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के उप परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके तथा अपने परिसर व महाविद्यालय से भी प्राप्त कर सकते हैं।

विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर में चला विशेष सफाई अभियान एवं हुआ मिलेट मेले का आयोजन

नैनीताल। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2023 के अवसर पर जनपद मुख्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर गत वर्षों की तरह संत निरंकारी चैरिटेबल मिशन के तत्वावधान में डीएसए मैदान में सुबह 8 बजे से विशेष सफाई अभियान चलाया। संत निरंकारी मिशन से जुड़े भाजपा नेता प्रकाश आर्य ने बताया कि अवसर पर मिशन से जुड़े स्वयं सेवक नैनी झील सहित पूरे नगर में सफाई अभियान चलाया गया।

साथ ही इस अवसर पर कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग में नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में इस अवसर पर ‘बाजरा खाद्य मेले’ का आयोजन किया गया। बताया गया है कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत के मिलेट यानी मोटे अनाज बाजरा को लोकप्रिय बनाना और इसके पोषण मूल्यों के बारे में जागरूकता फैलाना है। बाजरा को देशवासी युगों से विभिन्न रूपों में खाते आ रहे हैं। इसे पुनः आमजन के आहार में शामिल करने की कोशिश की जा रही है।

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित हुई भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता, अवंतिका रहीं प्रथम

नैनीताल। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को नैनीताल वन प्रभाग व नैनीताल प्राणी उद्यान के तत्वावधान में नैनीताल चिड़ियाघर में चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही कैंची धाम के पास शिप्रा नदी की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया। तीन वर्गों में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग के लिए जू में पाये जाने वाले विभिन्न वन्यजीव, द्वितीय वर्ग के लिए प्लास्टिक प्रदूषण की रोकथाम व तृतीय वर्ग के लिए मिशन लाइफ फॉर सस्टेनेबल लाईफ स्टाईल विषय रहे।

चित्रकला प्रतियोगिता में कुल 14 विद्यालयों के 99 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वहीं द्वितीय सत्र में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में 9 विद्यालयों के 18 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. सुषमा टम्टा, प्रो. गीता तिवारी रहे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अवंतिका नेगी मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, द्वितीय स्थान आयुष्मान पचोलिया लॉंग व्यू पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान आन्या शुक्ला सेंट मेरी कांन्वेंट स्कूल और हर्षदा उपाध्याय सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल एवं संदना तिलक राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ, नैनीताल ने प्राप्त किया। संचालन अनुज कांडपाल ने किया।

कैंची धाम में चला सफाई अभियान

नैनीताल। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भवाली रेंज के अंतर्गत कैंची धाम के निकट शिप्रा नदी में स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या, विशिष्ठ अतिथि पर्यावरणविद् अजय रावत, शिप्रा नदी उत्थान समिति के अध्यक्ष जगदीश नेगी, नगर पालिका भवाली के अध्यक्ष अध्यक्ष संजय वर्मा, एनसीसी कैडेट आदि लोग मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि शिप्रा नदी दक्षिण से उत्तर की ओर बहने वाली देश की गिनी-चुनी उत्तरवाहिनी नदियों में शामिल है। इस दौरान शिप्रा नदी में एकत्रित सिंगल यूज प्लास्टिक को साफ किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ. शेखर पाठक, विशिष्ठ अतिथि वन संरक्षक दक्षिणी कुमाँ वृत्त टीआर बीजूलाल, उप निदेशक हेम चंद्र गहतोड़ी, वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी, नितिन पंत, त्रिलोक बोरा, धरम सिंह बोनाल, पुष्कर मेहरा, खजान मिश्रा, महेश बोरा, विक्रम मेहरा आनन्द सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

सीआरएसटी में आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता

नैनीताल। नगर के सीआरएसटी इंटर कालेज में एनटीएमसी व पहाड़ संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे चंद्र लाल साह जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत मंगलवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे, मुख्य अतिथि कूर्मांचल बैंक के पूर्व चेयरमैन आलोक साह, विद्यालय प्रबंध समिति के पूर्व सदस्य अक्षोभ सिंह, पद्मश्री अनूप साह व एनटीएमसी के सचिव राजेश साह की उपस्थिति में आयोजित प्रतियोगिता में नगर के सेंट मैरी कान्वेंट, मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, भारतीय शहीद सैनिक, भारतीय शहीद स्मारक विद्यापीठ निशांत, सीआरएसटी इंटर कॉलेज, एलपीएस, एसडेल, मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज, बिशप शॉ, सरस्वती शिशु मंदिर, अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आदि के लगभग 70 छात्र-छात्राओं ने अपने प्रभारी शिक्षको के साथ प्रतिभाग किया ।

कार्यक्रम संयोजक मनीष साह ने बताया कि वरिष्ठ वर्ग में प्रतियोगिता का विषय रूप् चित्र तथा कनिष्ठ वर्ग में हमारा नैनीताल रखा गया हैं। निर्णायक अध्यापिका रूचि चौधरी, समाजसेवी ईशा साह व डीएसबी परिसर की व्याख्याता रीना सिंह राणा होंगी। परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। इस अवसर पर शैलेंद्र चौधरी, रितेश साह, राजेश लाल, तारा जोशी, गीता बिष्ट, ललित जीना, गणेश लोहनी, डॉ. गौरव भाकुनी, हिमांशु जोशी व डॉ. एसएस बिष्ट तथा मनीष साह आदि ने योगदान दिया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग