श्री राम सेवा दल की युवा वाहिनी का विस्तार, फर्जी गाइडों से लोग परेशान, कुविवि की सुधार परीक्षाएं व ‘डिकारे’ बनाने का प्रशिक्षण
श्री राम सेवा दल की युवा वाहिनी का विस्तार (Nainital News Today 14 July 2027 Navin Samachar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 14 जुलाई 2024 (Nainital News Today 14 July 2027 Navin Samachar)। रविवार को नैनीताल की संस्था श्री राम सेवा दल की युवा वाहिनी का विस्तार किया गया। युवा वाहिनी में अध्यक्ष के पद पर वासु बेदी को, उपाध्यक्ष अंशुल कुमार व अभय सिलेलान को, सचिव कुणाल बेदी, उपसचिव अंश भारती एवं सोशल मीडिया प्रभारी युवराज सिंह करायत को बनाया गया। श्री राम सेवा दल के अध्यक्ष मनोज कुमार, कुंदन तिलारा, अनिल ठाकुर, राहुल, तरुण लूथरा, कुलदीप, विनोद सिंह, विवेक वर्मा, नितिन कार्की, किशोर ढैला, पंकज, विनोद कुमार व भूपेंद्र बिष्ट आदि ने नये पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी हैं।
फर्जी गाइडों से लोग परेशान
नैनीताल। नगर में गाइड सैलानियों के चलते वाहनों को रोक-रोक कर होटल, टैक्सी उपलब्ध कराने सहित अपनी सेवाएं लेने के लिए प्रेरित करते हैं। बताया जा रहा है कि मध्य रात्रि के बाद तक ऐसे फर्जी गाइड अधिक सक्रिय हो जाते हैं, जो खासकर सैलानियों से होटल न मिलने पर मनमाने दाम वसूलवाते हैं। मोहन-को चौराहा क्षेत्रवासियों का कहना है कि बीती रात्रि खटीमा के युवकों के साथ हुई मारपीट की घटना भी इसी कारण से हुई लगती है। यहां के लोग रात भर फर्जी गाइडों के सक्रिय रहने से परेशान हैं। शीघ्र ही वह इस संबंध में पुलिस से भी मिलने वाले हैं।
कुविवि ने स्नातक प्रथम-द्वितीय वर्ष की सुधार परीक्षाओं के लिये खोला पोर्टल
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने अपने संबद्ध परिसरों एवं महाविद्यालयों के स्नातक कक्षाओं के वार्षिक पद्धति के अनुसार प्रथम व द्वितीय वर्ष की सुधार परीक्षाएं देने वाले विद्यार्थियों के लिये परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिये पोर्टल को खोल दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा ने बताया कि पोर्टल 20 जुलाई तक खोला जा रहा है। इस अवधि में परीक्षार्थी अपने परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरकर भी शुल्क भी जमा कर लें।
पद्मश्री मठपाल ने बच्चों को ‘डिकारे’ बनाने का दिया प्रशिक्षण (Nainital News Today 14 July 2027 Navin Samachar)
नैनीताल। जीवन वर्षा कला संगम समिति मेहरागांव के तत्वावधान में कुमाऊंनी लोक शिल्प विधा पर आधारित ‘डिकारे’ मिट्टी की देवी देवताओं की मूर्ति निर्माण की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पर्यटक आवास गृह भवाली मे किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पदम्श्री डा.यशोधर मठपाल ने विशिष्ट अतिथि बृजमोहन जोशी कार्यशाला में आये विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को ‘डिकारे’ यानी मिट्टी की मूर्तियों के निर्माण का प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर डॉ. मठपाल ने कहा कि यह देवभूमि शिव-पार्वती कि तपोभूमि भी है। एक ओर यह क्षेत्र भगवान शिव का ससुराल और मां पार्वती का मायका भी है। यहां मनाया जाने वाला हरेला प्रकृति को पूजने का, भूमि परीक्षण का, इस कलयुग में अन्न के महत्व को समझने और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का पर्व है।
इस दौरान डा. मठपाल ने कुमाऊं अंचल की प्रख्यात ऐपण लोक शिल्प की कलाकार हरि प्रिया साह के द्वारा निर्मित 40 वर्ष पुराने डिकारों को भी दिखलाया। वहीं आयोजक संस्था जीवन वर्षा कला संगम समिति की प्रगति जैन ने कहा कि उनकी संस्था का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में कुमाऊंनी लोक-संस्कृति की जानकारी को कार्यशाला के माध्यम से देना है।
कार्यशाला को सफल बनाने में उमा पढालनी, पिंकी नायक तथा खष्टी बिष्ट आदि ने योगदान दिया। इस अवसर पर होली अकादमी स्कूल की प्रधानाचार्य मधु विंग, बीएसएस पाल स्कूल के आशीष पांडे, जीबी पंत इंटर कालेज की सीमा बर्गली आदि भी उपस्थित रहे। (Nainital News Today 14 July 2027 Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News Today 14 July 2027 Navin Samachar, Nainital, Nainital News, Nainital News Today, Shri Ram Seva Dal, Youth Wing, Fake guides, Kumaon University, Improvement Exams, Training for making Decare, Decare)