उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 35 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 14.2 मिलियन यानी 1.42 करोड़ से अधिक बार पढी गई, एवं 48 लाख से अधिक बार देखे गए हमारे यूट्यूब चैनल वाली आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। वैसे भी क्या अपने विज्ञापन सड़क किनारे होर्डिंग पर लगा, और समाचार समाचार माध्यमों में निःशुल्क छपवाना क्या ठीक है। समाचार माध्यम FREE में कैसे चलेंगे....? कभी सोचा है ?‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल।🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

September 8, 2024

पूरे बरसात के मौसम में छुट्टियों की मांग, युवा वाहिनी का विस्तार, कुमाऊं विवि ने फिर खोला पोर्टल, जन्मदिन पर पौधरोपण व साह चौधरी साह के 29 लोग सम्मानित

0
Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

बरसात के मौसम में मॉनसून अवकाश घोषित करने की मांग (Nainital News Today 15 July 2024 Navin Samachar)

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 जुलाई 2024 (Nainital News Today 15 July 2024 Navin Samachar)। नगर के आजाद मंच ने बरसात के मौसम में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में बरसात के दौरान पहाड़ों की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए, बच्चों की सुरक्षा के लिये वर्षा ऋतु में मॉनसून अवकाश घोषित करने की और इस दौरान ऑनलाइन माध्यम से पाठ्यक्रम पूरा करने की मांग की है। इस मांग को लेकर मंच का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला।

कहा कि विगत कुछ वर्षो से जलवायु परिवर्तन के कारण पहाड़ों में अच्छी धूप खिल रही है, गर्मी में अच्छी गर्मी पड़ रही है और बरसात में भयंकर बारिश भी हो रही है। प्रत्येक दिन ऑरेंज व रेड अलर्ट आने पर प्रशासन भी अवकाश घोषित करता है, इससे बार-बार असमंजस की स्थिति भी रहती है। प्रतिनिधिमंडल में मो. खुर्शीद हुसैन ‘आजाद’, किरण आर्या व अलीजा अली आदि सदस्य उपस्थित रहे।

श्री राम सेवा दल की युवा वाहिनी का विस्तार 

688e8e30895967f13bce2e0cd5f17315 162710270नैनीताल। नैनीताल की संस्था श्री राम सेवा दल की युवा वाहिनी का विस्तार किया गया। युवा वाहिनी में अध्यक्ष के पद पर वासु बेदी को, उपाध्यक्ष अंशुल कुमार व अभय सिलेलान को, सचिव कुणाल बेदी, उपसचिव अंश भारती एवं सोशल मीडिया प्रभारी युवराज सिंह करायत को बनाया गया। श्री राम सेवा दल के अध्यक्ष मनोज कुमार, कुंदन तिलारा, अनिल ठाकुर, राहुल, तरुण लूथरा, कुलदीप, विनोद सिंह, विवेक वर्मा, नितिन कार्की, किशोर ढैला, पंकज, विनोद कुमार व भूपेंद्र बिष्ट आदि ने नये पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी हैं।

कुमाऊं विवि ने फिर खोला पोर्टल

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने बीएड द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की मुख्य, एक्स व बैक परीक्षा हेतु परीक्षा के आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरे जाने हेतु विश्वविद्यालय के पोर्टल तथा समर्थ पोर्टल को एक बार पुनः 15 व 16 जुलाई के लिये खोल दिया है। पूर्व में इस हेतु पोर्टल को 5 जुलाई तक के लिये खोला गया था। परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा ने जानकारी देते हुए परीक्षार्थियों से विवि की वेबसाइट केयूनैनीताल डॉट एसी डॉट इन के माध्यम से इस अवधि में परीक्षा आवेदन पत्र भरने व शुल्क जमा करने को कहा है।

हिमाल संस्था ने किया जन्मदिन पर पौधरोपण

0945b2539946ec99acb7a4a6ba616cb2 223577373नैनीताल। नगर के कलाकारों की संस्था ‘हिमाल आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी’ की संस्थापक अदिति खुराना के जन्म दिवस पर नगर के दिवंगत प्रसिद्ध छायाकार अमित साह को याद करते हुए पौधरोपण व सफाई अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संस्था के कार्यकर्ताओं ने रुसी बाईपास, चारखेत व नारायण नगर क्षेत्र में बांज, सुरई, पांगड़, अखरोट, देवदार आदि के पौधे रोपे। साथ ही उन पौधों की समय-समय पर देखभाल करने का प्रण भी लिया।

इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष अदिति खुराना ने कहा कि हम प्रत्येक वर्ष हरेला के अवसर पर पौधरोपण करते आये हैं किन्तु इस वर्ष से अपने जन्मदिन के अवसर पर पर्यावरण की रक्षा के लिये इस कार्यक्रम की पहल की है। इस अवसर पर संस्था के सदस्य व वरिष्ठ रंगकर्मी डीके शर्मा, नीरज डालाकोटी, अजय पवार, पवन कुमार, मो. खुर्शीद हुसैन ‘आजाद’, रोहित वर्मा, अनमोल नेगी व केसर बोरा आदि सदस्य शामिल रहे।

साह चौधरी साह ने सम्मानित किये अपने समाज के 29 लोग

नैनीताल। नगर के साह-चौधरी समाज की ओर से ‘पीढ़ी से पीढ़ी तक’ सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले 29 वरिष्ठ नागरिकों व मेधावी युवाओं को सम्मानित किया। मल्लीताल के गोवर्धन हॉल में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि कूर्मांचल बैंक के पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार साह ने औपचारिक शुभारंभ किया।

(Nainital News Today 15 July 2024 Navin Samachar) नैनीताल में साह चौधरी समाज ने उल्लेखनीय योगदान देने वालों को किया सम्मानित..  - GKM Newsकार्यक्रम में नगर के जगदीश प्रसाद साह, अंबिका प्रसाद साह, पद्मा देवी साह, हरिप्रिया साह, जगदीश लाल साह, महेश चंद्र साह, देवी लाल साह, निर्मला साह, बसंती साह, हल्द्वानी निवासी हरीश चंद्र साह, आनंदी चौधरी आदि को सम्मान के तौर पर ऐपण की प्रति प्रदान की गई। शिक्षाविद स्व. नवीन चंद्र साह, छायाकार स्व. अमित साह को भी मरणोपरांत सम्मानित किया गया। साथ ही हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा के मेधावी वैष्णवी साह, अस्मिता साह, तेजस साह, अश्लेषा साह, यशस्वी साह, आस्था साह, मान्यता साह, शांभवी साह, उत्कर्ष साह, प्रियांशी साह, श्रेयस साह, शौर्य साह गंगोला को भी सम्मानित किया गया।

पत्रकारिता के लिए अंजू साह जगाती, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच अभिषेक साह, फिल्म मेकिंग में दिवा साह, छायाकारी में उदित साह, साहसिक खेल युवा उत्कृष्टता के लिए श्रीनेक साह भी सम्मानित हुए। इस मौके पर आलोक साह, वेद साह, शरद साह, घनश्याम लाल साह, मयंक साह, हर्ष साह, मनोज साह, सुरेश लाल साह, अखिल साह, मोहन लाल साह, भारती साह, शोभा साह, किशन लाल साह, शैलेंद्र साह, दीपा चौधरी, डॉ. किरन साह, प्रेमा साह मौजूद रहे। (Nainital News Today 15 July 2024 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News Today 15 July 2024 Navin Samachar, Demand for holidays during entire rainy season, expansion of Yuva Vahini, Kumaon University opened portal, plantation on birthday, Sah Chaudhary Sah honore)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :